आजमगढ़: फटी हुई वर्दी, उस पर जड़े सितारे और हाथों में डंडा, चर्चा का विषय बना ये व्यक्ति

पुलिसकर्मियों की शान उनकी वर्दी और उस पर जड़े सितारों को कहा जाता है, पर आजमगढ़ जिले में उसी वर्दी की गरिमा ऐसे तार तार दिखी, जिसे देखकर हर कोई भौंचक्का रह गया। दरअसल, एक व्यक्ति फटी हुई, हद से ज्यादा गंदी सितारों जड़ी वर्दी पहन के घूम रहा था। जिसको देखकर उसके आस पास काफी भीड़ जमा हो जाती थी। हालांकि जब स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने व्यक्ति की वर्दी उतरवा ली।


ये है पूरा मामला

जी न्यूज में छपी खबर की मानें तो एक व्यक्ति आजमगढ़ की सड़कों पर सब इंस्पेक्टर की वर्दी और हाथ में रूल लेकर सड़कों पर रौब जमाता दिखा। बड़ी बात ये है कि पहनी हुई वर्दी भी सब इंस्पेक्टर की थी, जिसमें स्टार बैच, डोरी, सीटी लगे हुए थे। वर्दी की वजह से जहां-जहां यह व्यक्ति जाता वहां भीड़ लग जाती और उसे देखने के लिए लोग जुटे रहते थे। लोग उसके बारे में जानना चाहते थे।


जब व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने सभी बातों का जबाव दिया। इसके साथ ही उसने ये भी बताया कि जिस वर्दी को पहनकर मैं घूम रहा हूं, यह मैंने बाजार से खरीदी है। आप भी चाहों तो जाकर खरीद लो, कीमत 300 तो किसी की कीमत 600 रुपये है। ये सब बताते समय व्यक्ति तनिक भी डरा नही और उसने पुलिसवालों को सब बता दिया।


दुकानदार पर होगी कार्रवाई

जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले तो व्यक्ति से वर्दी उतरवाई। इसके साथ ही अब उस दुकानदार पर कार्रवाई की तैयारी है जो इस तरह से वर्दी बेच रहा है। क्योंकि पुलिस की वर्दी बिना लाइसेंस के बेची नहीं जा सकती। इसके साथ ही जब कोई आईडी कार्ड लेकर जाए थी वर्दी खरीद सकता है। ऐसे में दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई होना तय है।


Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )