कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ कर रही है छप्पर फाड़ कमाई, जानें पहले हफ्ते का कलेक्शन

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्म ने जहां पहले दिन 9 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन मणिकर्णिका ने 18.10 करोड़ की कमाई की. रिपब्लिक डे की छुट्टी ने फिल्म की कमाई को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया है, साथ ही इसकी माउथ पब्लिसिटी ने भी फिल्म की कमाई में अहम भूमिका निभाई है. दूसरे दिन की बंपर कमाई को देखते हुए फिल्म पहले ओपनिंग वीकेंड में 18 करोड़ तक कमा सकती है.


फिल्म की जबरदस्त कमाई और कंगना रनौत की एक्टिंग दर्शकों का दिल रही है. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रोल में नजर आ रही कंगना रनौत को फिल्म में उनके किरदार के लिए फैन्स से ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं, हालांकि फिर भी कंगना रनौत बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म को बिना किसी परेशानी के रिलीज करने में कामयाब हो गई है. कंगना रनौत के साथ ही फिल्म के बाकी कलाकारों के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है.


Related image



Also Read: एली अवराम की इस हॉट पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया पर हुई कमेंट की बौछार


Related image

Also Read: सनी लियोनी की इस अदा के आप भी हो जायेंगे दीवाने, सेक्सी पोज़ पर आया फैंस का दिल


मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के अलावा कंगना रनौत फिल्म ‘पंगा’ और राजकुमार राव के साथ फिल्म मेंटल है, क्या में भी नजर आएंगी. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी कंगना रनौत की पहली डायरोक्टोरियल फिल्म भी है. एक्टिंग के बाद अब निर्देशन में भी कंगना रनौत ने मणिकर्णिका के साथ कदम रख फैन्स को नया तोहफा दे दिया है.


Also Read:  इश्कबाज की खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभि चंदना की इस अदा पर आया फैंस का दिल


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )