उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में महिलाओं के साथ घट रही घटनाओं और हो रहे अपराधों से निपटने के लिए कुछ समय पहले ही 3 पिंक पुलिस चौकी बनाई गयी थी. आज उसी पिंक पुलिस चौकी में तैनात एक महिला सिपाही के साथ कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ और बदसलूकी की. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
Also Read: बांदा: अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस ने 15 माह की मासूम को बचाया, क्षेत्र भर में हो रही जमकर तारीफ
दरअसल, कानपुर जिले से ऐसा मामला सामने आया है कि पिंक पुलिस चौकी में तैनात एक महिला सिपाही से कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी. महिला सिपाही ने अपने साथ हुई इस घटना की रिपोर्ट पुलिस चौकी में दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस टीम मामले की छानबीन करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि कानपुर शहर में कुल 45 थाने हैं. जिनमें से एक महिला थाना भी है, जहां से महिला उत्पीड़न से जुड़ी शहर भर की शिकायतें आती हैं. मगर शिकायतें ज्यादा होने और शहर से दूरदराज के इलाकों की पीड़ित महिलाएं महिला थाने तक नहीं पहुंच पाती हैं और पहुंच भी गई तो न्याय के लिए बहुत दौड़ना-भागना पड़ता है.
जिसको देखते हुए तेजतर्रार महिला आईपीएस और कानपुर दक्षिण की एसपी रवीना त्यागी ने एक नई पहल शुरू की थी. इस दौरान उन्होंने अपने ही पुराने कार्यालय में पिंक चौकी बनाने का निर्णय लिया था. इस पिंक चौकी में महिलाओं से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं को चौकी से समझाने का प्रयास किया जाता है. इसमें महिला दरोगा भी तैनात है और जो महिलाएं, महिला थाने नहीं पहुंच सकती हैं वो शहर के किदवई नगर क्षेत्र में स्थित पिंक चौकी जाकर न्याय की गुहार लगा सकती है.
Also Read: यूपी: रेलवे स्टेशन पर छूटा बच्चा सिपाही ने लौटाया वापस, नहीं रहा परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना
इस पिंक चौकी को एंटी रोमियो स्क्वायड से लिंक भी किया गया है. जिससे महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं और उत्पीड़न के मामलों पर रोक लगाई जा सकती है. इस चौकी को पिंक कलर से रंग गया है और जो 1090 को गाड़ियां है उनको भी पिंक से रंगा गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )