गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इन दिनों बीमार चल रहे हैं. कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे पर्रिकर बीमारी की वजह से बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं, लेकिन बीमारी के बावजूद वह अपने काम से पीछे नहीं हट रहे हैं. मनोहर पर्रिकर जब बुधवार राज्य का बजट पेश करने गोवा विधानसभा पहुंचे तो लोगों को यकीन नहीं हुआ की कोई अपने काम के प्रति इतना भी समर्पित हो सकता है. नाक में ट्यूब लगाकर बजट पेश करने पहुंचे मनोहर पर्रिकर जब कुर्सी पर बैठे तो सभी चकित रह गए. उन्होंने कुर्सी पर बैठते हुए कहा कि, वह ‘जोश’ से भरे हुए हैं.
Also Read: अमेरिका ने भारत को किया अलर्ट, चुनाव से पहले आतंकी हमले और दंगों की जताई आशंका
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर वादा करते हैं कि वह अपने जीवन की आखिरी सांस तक ईमानदारी, तत्परता और समर्पण भाव से गोवा की सेवा करते रहेंगें. उन्होंने कहा कि वह पूरे जोश में हैं और पूरे होश में भी हैं. गौरतलब है कि, सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म उरी का डायलॉग काफी फेमस हुआ है, जिसमें जवानों से पूछा जाता है- हाउ इज द जोश. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में सीएम पर्रिकर ने भी यह डायलॉग बोला था.
इस अवस्था में भी करते है काम
सीएम मनोहर पर्रिकर बीमारी के बावजूद अपने काम से पीछे नहीं हट रहे हैं. हालही में वो बन रहे जुआरी ब्रिज और तीसरे मांडवी ब्रिज का जायजा लेने पहुंचे थे. साथ ही यहां उन्होंने राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ काम के बारे में बात करते दिखे थे. बीमारी की वजह से उनका शरीर काफी कमजोर हो गया है लेकिन अपने काम में गतिशीलता में कोई कमी नहीं दिख रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )