पूर्वी दिल्ली में बीते रविवार को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के वक्त दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ धक्कामुक्की के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने डीसीपी से इस मामले की शिकायत की है। मनोज तिवारी ने अोखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
उस वक्त केजरीवाल भी थे मौजूद
बीजेपी का आरोप है कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन स्थल पर उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे, जब आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को मंच से धक्का दे दिया था और वो गिरत-गिरते बच गए थे।
Also Read: कर्नाटक उपचुनाव रिजल्ट : बीजेपी सिर्फ एक सीट पर आगे, चार पर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बढ़त
दिल्ली पुलिस का कहना है कि चार नवंबर को सिग्नेचर ब्रिज पर हुए विवाद में आप विधायक अमानतुल्लाह खान के अलावा बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों पर हाथापाई, गाली-गलौच और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है।
वहीं, ज्वाइंट सीपी रविंद यादव ने बताया कि शिकायतें मिलने के मद्देनजर जांच की जा रही है। उनका कहना है कि फिलहाल किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है।
धक्कामुक्की का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आप विधायक अमानतुल्लाह खान मंच के पास खड़े बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को धक्का देते नजर आए।
Also Read : सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने मनोज तिवारी से की बदसलूकी, वीडियो वायरल
वहीं, सोशल मीडिया पर एक दूसरा वीडियो भी सामने आया, जिसमें मनोज तिवारी पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की करते देखे गए। ऐसे में नेताओं के समर्थकों ने थाने में शिकायत दी हैं। इन शिकायतों के आधार पर उस्मानपुर और नेब सराय थाने में डीडी एंट्री दर्ज हो चुकी है।