UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, राजा भैया सहित कई दिग्‍गजों ने डाला वोट

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के अंतर्गत अवध और पूर्वांचल के कई जिलों में 27 फरवरी को मतदान हो रहे हैं। इन जिलों में उनमें अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, चित्रकूट, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी और गोंडा शामिल हैं। सियासी दलों ने अवध क्षेत्र की इन 61 सीटों के लिए प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंकी और दिग्गजों को प्रचार के लिए मैदान में उतारा था। आज सुबह से ही कई बड़े दिग्गज वोट डालने पहुंचे हैं। सभी ने अपनी तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सभी ने शेयर की तस्वीरें

योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा प्रयागराज में इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह ने मतदान के लिए अपने निर्धारित समय से पहले ही प्रयागराज के इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के सिविल लाइंस में ज्वाला देवी इंटर कालेज के कमरा नम्बर पांच में जाकर परिवार के साथ अपना वोट डाला।

उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्‍होंने कहा, मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि वे घर से निकलें और मतदान करें।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्‍होंने बेंती के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

प्रयागराज में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया।

प्रतापगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया।

उत्तर प्रदेश के अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह ने अमेठी के एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कहा, ये लड़ाई अत्याचारियों के खिलाफ लड़ने वालों की है।

Also Read: UP Election 2022: अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- जिन्होंने रामभक्तों को भूना, उनका EVM कर दो सूना

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )