क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक की बसपा पर सर्जिकल स्ट्राइक, बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई नेता

लोकसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ी बहुजन समाज पार्टी को चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. कई कद्दावर नेताओं ने रविवार को बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. बसपा नेताओं की जॉइनिंग कराने में योगी सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक की अहम भूमिका रही है. केन्द्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा ने इन नेताओं का पट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई.


भाजपा जॉइन करने वाले नेताओं में बहुजन समाज पार्टी के कैण्ट वाराणसी से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्द्र कुमार मिश्रा गुड्डू महाराज, जनरलगंज कानपुर से बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश शुक्ला बमबम, पूर्व बसपा विधानसभा प्रत्याशी गोण्डा करनैलगंज से विक्रम वीर शुक्ला, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संजय शर्मा अलीगढ़, बसपा भाईचारा समिति के जोनल पदाधिकारी शोभित मिश्रा तथा श्री रामसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहारनपुर के विभोर राणा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके साथ ही प्रदेश के 75 बसपा जिला भाईचारा समितियों के अध्यक्ष व पदाधिकारी भाजपा परिवार में शामिल हुए. एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के संकल्प को सिद्धि बनाने में जुटी बीजेपी के लिए ये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं.


केन्द्रीय मंत्री व लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी जगत प्रकाश नड्डा ने बसपा भाईचारा कमेटियों के पूरे प्रदेश भर से आये हुए प्रतिनिधि और उनके साथ आये कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि आज अन्य दलों के पास न तो नेता है, न नीति है और न ही कार्यक्रम है और अब उनके पास कार्यकर्ता भी नहीं रह गये है. अधिकांश राजनीतिक दल मात्र पारिवारिक संगठन बनकर रह गये है और उनके थोड़े बहुत बचे हुए कार्यकर्ता उन्हें ढोने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा भाजपा एक मात्र कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. जो कार्यकर्ताओं द्वारा ही संचालित होती है और कार्यकर्ताओं के द्वारा ही नेतृत्व प्रदान होता है.


सभागार में गूंजे ‘ब्रजेश पाठक जिंदाबाद’ के नारे

बसपा के इन कद्दावर नेताओं की बीजेपी में जॉइनिंग के पीछे ब्रजेश पाठक की अहम भूमिका बताई जा रही है. पाठक ने जिस सूझबूझ दिखाते हुए इस कार्य को संचालित किया उससे बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से फायदा पहुंचेगा. पाठक के इस काम की सराहना वहां सभागार में ही देखने को मिल गयी जब जोर-जोर से ‘ब्रजेश पाठक जिंदाबाद’ के नारे लगने शुरू हो गए.


ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी 75 जिलों के बसपा ब्राह्मण भाईचारा समितियों के पदाधिकारी, बन्धुओं, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व राज्यमंत्री को भाजपा परिवार में शामिल होने पर बधाई. उन्होंने कहा कि हम सब यहां आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए इक्ठ्ठा हुए हैं. इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे और सह संपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव मौजूद रहे.


Also Read: भतीजे को राजनीति का ककहरा सिखा रहीं हैं मायावती, बना सकती हैं उत्तराधिकारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )