गलवान घाटी पर तंज कसना रिचा चड्ढा को पड़ा भारी, रवि किशन- अक्षय कुमार समेत कई सेलेब्स ने लगाई फटकार

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्डा ने भारतीय सेना पर एक ऐसा कमेंट किया, जिस वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कल से ही ट्विटर पर लोग रिचा चड्डा को ट्रोल कर रहे थे। हालांकि अभिनेत्री ने शाम को एक माफीनामा भी जारी किया पर भारतीय सेना की इंसल्ट करने के चलते लोगों ने उनको माफ नहीं किया। इसी क्रम में कई बॉलीवुड एक्टर भी चड्डा पर सवाल उठाते नजर आए। अक्षय कुमार समेत कई अभिनेताओं ने रिचा चड्ढा को फटकार लगाई।

कई सेलेब्स ने लगाई क्लास

जानकारी के मुताबिक, रिचा चड्ढा द्वारा गलवान घाटी पर किए हुए कमेंट के बाद अक्षय कुमार ने भी उन्हें जवाब दिया। अक्षय ने ऋचा चड्ढा के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करके लिखा- ये देखकर दुख हो रहा है। किसी को कभी हमारी आर्मी फोर्स के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं। इसके साथ अक्षय ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है।

रवि किशन ने भी लगाई क्लास

अभिनेता और सांसद रवि किशन ने रिचा चड्ढा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘आप देश की फौज का, उनकी ताकत का, उनकी शहादत कुर्बानी का मजाक उड़ा रही है देश में रहकर यही का खाकर यही कमाकर। आप जैसी सोच को क्या कहूं।’

विवेक अग्निहोत्री का ऋचा चड्ढा को जवाब

द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ऋचा चड्ढा पर निशाना साधते हुए एक्ट्रेस को जवाब दिया है। उन्होंने ऋचा चड्ढा के ट्वीट को बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड से जोड़कर एक्ट्रेस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विवेक अग्निहोत्री ने भी ऋचा चड्ढा के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करते हुए लिखा- इस बिहेवियर को देखकर मैं बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हुआ हूं। वो सचमें एंटी-इंडिया फील करते हैं। दिल की बात जुबान पर आ ही जाती है और फिर ये पूछते हैं कि लोग बॉलीवुड को बायकॉट क्यों करना चाहते हैं।  #BoycottBollywood #Shame”

 

मनोज मुंतशिर ने भी लगाई क्लास

तेरी मिट्टी’, ‘गलियां’, ‘कौन तूझे’, ‘कैसे हुआ’, ‘जियो रे’  जैसे गाने लिखने वाले लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करते हुए कहा कि “कभी गर्व से कहता था कि मैं हिंदी फ़िल्म उद्योग में काम करता हूँ, आज शर्मिंदगी होती है कि मैं उस उद्योग का हिस्सा हूँ जहाँ ऐसी घिनौनी सोच पनाह लेती है। प्रिय #बॉलीवुड, अगर आप ऐसे देशद्रोहियों का बॉयकॉट नहीं कर सकते, तो अपने बॉयकॉट होने की शिकायत दोबारा मत करना।”

 

इस बयान के बाद हुईं ट्रोल

गौरतलब है कि उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार (22 नवंबर) को एक बयान में कहा था कि अगर सरकार आदेश दे तो वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK को वापस लेने के लिए तैयार हैं। इसी बयान पर रिचा ने कॉमेंट किया है।
रिचा ने सेना के पीओके वाले बयान पर ट्वीट किया कि Galwan Says Hi। उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रिचा को घेर लिया है। लोग उनके इस ट्वीट को सेना का अपमान बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग ट्वीट कर रहे हैं कि रिचा ने देश के लिए अपनी जान देने वाले जवानों का अपमान कर रही हैं।

Also read: रिचा चड्ढा ने गलवान का नाम लेकर सेना पर कसा तंज, BJP नेता बोले – थर्ड क्लास एक्ट्रेस पर हो कड़ी कार्रवाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )