यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव को बड़ा झटका, मुलायम और शिवपाल का यह करीबी नेता BJP में शामिल

यूपी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी को एक और झटका दिया है. समाजवादी पा्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया (Shivkumar Beria) सपा एमएलसी रमेश मिश्र समेत कई नेताओं ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने सभी नेताओं को सदस्यता दिलाई.

मुलायम के करीबी हुए भाजपा में शामिल 
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जानेवाले शिवकुमार बेरिया भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लिहाजा इसे एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा और पीएसपी अध्यक्ष शिवपाल सिंह के लिए झटका माना जा रहा है. चर्चा है कि हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले मुलायम सिंह यादव के साले प्रमोद गुप्ता बेरिया को पार्टी में ला रहे हैं. वह राज्य में पीएसपी-एसपी गठबंधन से नाराज बताए जा रहे हैं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद बेरिया ने कहा कि मुलायम सिंह के समय में जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान था. अब नहीं है. उन्होंने कहा- “समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह जी के जमाने में जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान था और उनको आगे बढ़ाने का काम भी होता था. उसी के तहत हमलोग आगे बढ़ाए गए। एमएलए भी बने, मिनिस्टर भी बने। नेताजी ने भरपूर हमलोगों को सम्मान दिया. उसके बाद जो दौर आया, उस दौर में ऐसी चौकड़ी से लोग घिर गए, जिसमे जो आम कार्यकर्ता था…उनलोगों को उपेक्षित ही नहीं किया जा रहा था, वो लोग अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे थे”.

पूर्व मंत्री ने कहा कि उसी अपमान से आहत होकर लोग पार्टी छोड़ रहे हैं. आज वाली सपा नई सपा है, जिसमें पुराने लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है. शिव कुमार बेरिया ने आगे कहा कि हमलोगों की जरूरत नई सपा में नहीं है, उनको दौलत वाले की जरूरत है. बाहुबली लोगों की जरूरत है.

आगे बेरिया ने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ अच्छे शासक हैं. सीएम योगी की ईमानदार हैं. उन्होंने कहा कि पीएम भी ईमानदार हैं. इन्हीं सब बातों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है. इसके साथ ही धौरहरा से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, जिन्होंने हाल ही में 13 जनवरी को भाजपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया था, वो फिर से बीजेपी में वापस आ गए हैं.

Also Read: अब प्रदेश में दंगा करने वाले 10 बार सोचते हैं, 10 मार्च बाद फिर से चलेगा बुलडोजर: योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )