माघ मेले पर कोरोना का खतरा, 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, मचा हड़कंप

 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में कई नई पाबंदियां भी लागू कर दी गई हैं। इन्हीं क्रम में अब माघ मेले पर ही कोविड का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, माघ मेले में भी कोरोना संक्रमितों के मामले आने शुरू हो गए हैं। माघ मेले में 7 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। इसी पहले ही माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संतों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट लाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही साथ मेले के सभी 16 एंट्री प्वाइंट पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी तैनात किया गया है।

ये पुलिसकर्मी मिले संक्रमित

जानकारी के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच माघ मेला कराना एक बड़ी चुनौती बन गई है। माघ मेले में भी कोरोना संक्रमितों के मामले आने शुरू हो गए हैं। माघ मेले में 7 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच पीएसी, एक पुलिस कांस्टेबल और एक एलआईयू का जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी मेला ड्यूटी के लिए बाहर से आए थे। सोमवार को माघ मेले में 587 लोगों की जांच की गई, जिसके बाद यह आंकड़े सामने आए हैं।

एंटीजन टीमें करेंगी निगरानी

माघ मेले के सभी 16 एंट्री प्वाइंट पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी तैनात किया गया है। जो बाहर से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग और एंटीजन जांच करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर किसी को वैक्सीन नहीं लगी है तो उन्हें वैक्सीन भी लगाई जाएगी. इसके साथ ही कल्पवासियों के कैंप में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें एंटीजन जांच करेंगी और अगर वैक्सीन नहीं लगी है तो उन्हें भी वैक्सीन लगाई जाएगी। अगर जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया तो उसे मेडिकल कॉलेज या तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल में भर्ती किया जाएगा और पूरे एरिया को सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में सुबह और शाम सेनेटाइजेशन का कार्य चलता रहेगा।

Also Read: UP: कानपुर पुलिस कमिश्नर ने VRS के लिए किया आवेदन, BJP से लड़ सकते हैं चुनाव

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )