उत्तर प्रदेश में लगातार काम के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मियों के साथ साथ अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला बागपत जिले का है, जहां, पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली का वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी ने इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसपी की इस कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई से बाद एसपी ने ऐलान कर दिया है कि वो किसी तरह से भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में शनिवार रात निवाड़ा चौकी पर एक इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी एक युवक से हरियाणा से आने वाले पराली से लदे वाहनों के अलावा अन्य वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे. एक पुलिसकर्मी वाहनों की एंट्री करा रहा था.
इसी दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया. इंस्पेक्टर की ड्यूटी शराब तस्करी रोकने और लंपी बीमारी के चलते पशुओं का आवागमन पर रोक लगाने के लिए बार्डर पर लगी है. वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंपी है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सीओ डीके शर्मा की रिपोर्ट में चौकी पर वसूली की पुष्टि हुई है. इस पर इंस्पेक्टर शैलेंद्र मुरारी दीक्षित, चौकी प्रभारी वीर सिंह, कांस्टेबल प्रत्यक्ष, यतेंद्र सिंह व गौरव को निलंबित कर दिया गया है. चौकी इंचार्ज वीर सिंह, कांस्टेबल यतेंद्र सिंह के अलावा युवक विशाल जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. चौकी इंचार्ज वीर सिंह व गौरव जैन को हिरासत में लिया गया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : आगरा: SSP की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप, 3 थाना प्रभारी व 2 दारोगाओं पर गिरी गाज
















































