भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को कुल 1,380 पुलिसकर्मियों को वीरता और उत्कृष्ठ सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति पदक पाने वाले अफसरों में पुलिस कमिश्नर नोएडा सहित चार पुलिसकर्मियों का नाम भी शामिल है. वहीँ 9 पुलिस कर्मियों को वीरता पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश के 73 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पदक दिया जाएगा.
इन अफसरों को मिलेगा वीरता पुरस्कार:
- आईपीएस अजय कुमार साहनी
- आईपीएस बिजेन्द्र पाल राना
- आईपीएस अक्षय शर्मा
- आईपीएस भूपेंद्र कुमार शर्मा
- आईपीएस सुनील नागर
- आईपीएस तस्लीम खान
- आईपीएस प्रमेश कुमार शुक्ला
- आईपीएस पंकज मिश्रा
- आईपीएस शैलेंद्र कुमार
राष्ट्रपति पदक पाने वाले अधिकारी
- आलोक सिंह, पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्घनगर
- गीता सिंह, एसपी सीबी सीआईडी, लखनऊ
- वाजिद अली खान, सब इंस्पेक्टर, देवरिया
- जगत नारायण मिश्रा, प्लाटून कमांडर
73 पुलिस मेडल पाने वालों के नाम इस प्रकार हैं-
जय प्रकाश- कमांडेंट, 32वीं बटालियन पीएसी
शहाब राशिद खान- एसपी/एडी, यूपी पुलिस कंप्यूटर सेंटर
एस आनंद- एसपी, शाहजहांपुर
राजेश कुमार सक्सेना- कमांडेंट, 37वीं पीएसी, कानपुर
अशोक कुमार राय- एसपी, मैनपुरी
पंकज कुमार पांडेय- एडिश्नल एसपी, आजमगढ़
श्रीप्रकाश द्विवेदी- एडिश्नल एसपी, लखनऊ
श्रवण कुमार सिंह- एडीसीपी, लखनऊ
हफीजुर्रहमान- एडिश्नल एसपी, पीआर एंड पीबी
रमेश प्रसाद गुप्ता- स्टाफ ऑफिसर टू एडीजी, मेरठ
हबीबुल हसन- एडिश्नल एसपी, ईओडब्ल्यू हेडक्वार्टर्स
अजय भदौरिया- डिप्टी एसपी, पीएसी हेडक्वार्टर्स
इंद्रसेन सिंह- रिजर्व इंस्पेक्टर, सुल्तानपुर
हरिद्वार- कंपनी कमांडर, 36वीं पीएसी, वाराणसी
वारिस अली- कंपनी कमांडर, सिक्योरिटी हेडक्वार्टर
बच्चू सिंह यादव- कंपनी कमांडर, सिक्योरिटी हेडक्वार्टर
अर्जुन यादव- इंस्पेक्टर, विजिलेंस हेडक्वार्टर
वीरेंद्र सिंह- इंस्पेक्टर, विजिलेंस हेडक्वार्टर
वीरेंद्र कुमार तिवारी- इंस्पेक्टर, सीबीसीआईडी हेडक्वार्टर्स
गया शंकर शर्मा- इंस्पेक्टर एमटी, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
राम बाबू- इंस्पेक्टर, भर्ती बोर्ड
तेज बहादुर सिंह- इंस्पेक्टर (सीए), सीतापुर
अनिल कुमार मिश्रा- इंस्पेक्टर (सीए), फायर सर्विस
अनिल कुमार भार्गव- इंस्पेक्टर (गोपनीय) , खीरी
भानु प्रताप सिंह- एसआई, इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स
कृपाल सिंह- एसआई, फिरोजाबाद
श्रीराम पांडेय- एसआई एपी, भदोही
मोहम्मद हनीफ खान, एसआई एमटी, ईओडब्यू हेडक्वार्टर्स
राम बहादुर सिंह- प्लाटून कमांडर, 10वीं पीएसी बाराबंकी
रणधीर सिंह- एसआई, मऊ
तेज बहादुर सिंह- एसआई, कमिश्नरेट लखनऊ
मदन सिंह- एसआई, आगरा
शेखर सिंह- एसआई, बदायूं
रामवीर सिंह- प्लाटून कमांडर- 43वीं पीएसी
तेजपाल सिंह- एसआई, बुलंदशहर
राम आसरे- एसआई, बाराबंकी
नरेश कुमार गिरि- एसआई, मुरादाबाद
सुरेंद्र कुमार- एसआई, बरेली
राजेंद्र कुमार- एसआई, फिरोजाबाद
लाल बहादुर यादव- प्लाटून कमांडर, सिक्योरिटी हेडक्वार्टर्स
मटरू प्रसाद- प्लाटून कमांडर, 48वीं पीएसी
सुनील कुमार- एसआई एपी, अमरोहा
बलबीर सिंह- हेड कांस्टेबल पीएसी, 47वीं वाहिनी
भगवंत सिंह राणा- हेड कास्टेबल एमटी, पुलिस अकादमी मुरादाबाद
नाथी नाम- हेड कांस्टेबल एपी, बिजनौर
शिवशंकर- हेड कांस्टेबल, आगरा
दीनानाथ तिवारी- हेड कांस्टेबल ड्राइवर, इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स
कथिले राम वर्मा- हेड कांस्टेबल पीएसी, 8वीं बटालियन
विश्राम सिंह- हेड कांस्टेबल ड्राइवर- मिर्जापुर
मोहम्मद यूनुस खान- हेड कांस्टेबल, इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स
ओमपाल सिंह- हेड कांस्टेबल, मथुरा
ब्रह्मपाल सिंह- हेड कांस्टेबल, बागपत
देवंद्र कुमार गौड़- हेड कांस्टेबल, यूपी 112 सीतापुर
शम्स तवरेज खान- हेड कांस्टेबल, एसबी इंटेलिजेंस केएसआई
दिनेश कुमार- हेड कांस्टेबल, कमिश्नरेट लखनऊ
रामराज शर्मा- हेड कांस्टेबल, अमेठी
सुरेंद्र त्रिपाठी- हेड कांस्टेबल पीएसी, 42वीं बटालियन
राजेंद्र प्रसाद- हेड कांस्टेबल ड्राइवर, इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स
सुख सागर राय- हेड कांस्टेबल पीएसी, 32वीं बटालियन
राजेश कुमार सचान- हेड कांस्टेबल ड्राइवर, गाजियाबाद
इलियास अली- हेड कांस्टेबल, अमरोहा
गोपाल सिंह यादव- हेड कांस्टेबल, हाथरस
अख्तयार सिंह- हेड कांस्टेबल, आगरा
राम खेलावन- हेड कांस्टेबल, पीएसी चौथी बटालियन
दिग्विजय सिंह- हेड कांस्टेबल, गाजियाबाद
संजय कुमार सिंह- हेड कांस्टेबल, खीरी
देव नारायण शुक्ला- हेड कांस्टेबल, डीजीपी हेडक्वार्टर्स
राम खिलाड़ी- हेड कांस्टेबल, ड्राइवर, जीआरपी मुरादाबाद
बाबू राम- हेड कांस्टेबल, गाजियाबाद
ठाकुर दास- हेड कांस्टेबल, मुरादाबाद
सत्य प्रकाश- हेड कांस्टेबल, ड्राइवर, आगरा
अशोक कुमार- हेड कांस्टेबल, इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स
बाबू राम- हेड कांस्टेबल, ट्रैफिक निदेशालय
कुल इतने पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
बता दें कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को कुल 1,380 पुलिसकर्मियों को वीरता और उत्कृष्ठ सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से दो पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 628 पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (PMG) दिया जाएगा. साथ ही उत्कृष्ठ सेवा के लिए 88 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के पुलिस पदक और 662 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )