यूपी के देवरिया जिले में एसटीएफ पुलिसकर्मियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं दरअसल, हाल ही में एक सिपाही तस्करी के मामलों में लिप्त पाया गया। जिसके चलते उसे गिरफ्तार कार लिया गया। वहीं दूसरी तरफ कई पुलिसकर्मी अभी भी संदेह के घेरे में हैं। जैसे ही उनके खिलाफ सबूत मिलेंगे एसटीएफ की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। आरोपी सिपाही गोवंश की तस्करी में लिप्त था।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, गोवंश तस्करों के सरगना होने के आरोप में गोरखपुर जिले के चौरीचौरा पुलिस ने देवरिया के सलेमपुर थाने में तैनात सिपाही रामानंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की गोरखपुर इकाई द्वारा गौ तस्करों से पूछताछ में सिपाही और उसके साथियों के नाम सामने आए हैं।
Also Read : विकास दुबे का साथ देने वाले 48 पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई, नोटिस जारी
जांच में पता चला है कि आरोपी सिपाही 2010 में खोराबार थाने में तैनात रह चुका है और उसका परिवार अब भी खोराबार थाने के सरकारी आवास में ही रहता है। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि गिरफ्तार सिपाही को बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है।
कई पुलिसकर्मी रडार पर
इस सिपाही की गिरफ्तारी के बाद अब एसटीएफ की टीमें अन्य साथियों की तलाश में हैं। जिसके अन्तर्गत एसटीएफ की नजर जिले में तैनात कुछ और पुलिस कर्मियों पर है, जिन्हें एसटीएफ संदिग्ध मान रही है। उनके बारे में साक्ष्य भी जुटाया जा रहा है। जैसे ही उनके खिलाफ कोई सबूत मिलता है, तो इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )