Lucknow: KGMU की महिला डॉक्टर से जुड़े कथित रेप और धर्मांतरण विवाद का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि केजीएमयू से जुड़ा एक और सनसनीखेज मामला सामने आ गया है। इस बार एक इंटर्न डॉक्टर पर नर्सिंग की छात्रा ने शादी का झांसा, धोखाधड़ी और यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया हैं।
प्रेम जाल और शादी का झांसा देने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि केजीएमयू में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर मो. आदिल (Mohammad Adil) ने पहले उसे प्रेम संबंध में फंसाया। इसके बाद शादी का भरोसा देकर उसे अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां उसके साथ यौन शोषण किया गया।
आपत्तिजनक वीडियो बनाने का भी आरोप
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने शारीरिक शोषण के दौरान उसके आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए। जब छात्रा ने शादी को लेकर दबाव बनाया तो डॉक्टर ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया, बल्कि उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की। नर्सिंग छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी डॉक्टर ने बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस का सहारा लिया।
29 दिसंबर को दर्ज कराई गई FIR
पीड़िता ने 29 दिसंबर को कैसरबाग थाने में मो. आदिल के खिलाफ यौन शोषण और धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रेडक्रॉस अस्पताल के पास से गिरफ्तारी
पुलिस ने गुरुवार को कैसरबाग स्थित रेडक्रॉस अस्पताल के पास से आरोपी डॉक्टर मो. आदिल को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
‘लव जिहाद’ एंगल से भी जांच
पुलिस इस मामले को ‘लव जिहाद’ के आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक से जुड़े नेटवर्क के एंगल से भी जांच रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं आरोपी का संपर्क किसी संगठित गिरोह से तो नहीं था।
आरोपी का बैकग्राउंड खंगाल रही पुलिस
कैसरबाग इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के अनुसार, आरोपी मो. आदिल बरेली के रामबाग गरदन क्षेत्र का निवासी है और वर्तमान में कैसरबाग के आगा साहब की कोठी इलाके में एक फ्लैट में रह रहा था। वह केजीएमयू से इंटर्नशिप कर रहा है। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
















































