उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जनपद के कोसीकलां क्षेत्र में बुधवार की रात गांव उमराला में 2 पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला (Attack on Police Team) बोल दिया। यही नहीं, ग्रामीणों ने दारोगा को बंधक बना लिया। वहीं, पथराव में पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई। हमले की सूचना पाकर पहुंची अतिरिक्त पुलिस फोर्स ने भीड़ के चंगुल से कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी और सिपाही को बचाया। साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव उमराला में बुधवार की रात को वेदराम और विजन के बीच झगड़ा हो गया था। इस दौरान विजन पक्ष के लोगों ने वेदराम पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी मोहित कुमार टीम के साथ पहुंचे। विजन पक्ष की महिलाओं ने पहले तो पुलिस से गाली-गलौज की, लेकिन जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो विजन पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया।
आरोपियों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई, जिससे पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स गांव में पहुंची। उधर, हमलावर मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।
Also Read: अलीगढ़ : SSP ने किया चौकी प्रभारियों का रियलिटी चेक, 16 दारोगाओं पर होगी विभागीय कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि वेदराम और चौकी प्रभारी की तरफ से अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )