मथुरा जिले (Mathura) के नौहझील थाना क्षेत्र के तिलका गढ़ी गांव में पुलिस आरक्षी के फंदे पर लटके शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय रवि कुमार (Constable Ravi Kumar) के रूप में हुई है, जो 2021 में पुलिस में भर्ती हुआ था और वर्तमान में अमरोहा के सैदनगली थाने में तैनात था।
बुधवार को छुट्टी लेकर आया था रवि
बुधवार को रवि छुट्टी लेकर घर आया था। गुरुवार को उसे अपने परिवार के साथ शादी के लिए लड़की देखने जाना था। बुधवार रात उसने दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोने की बात कही। लेकिन जब परिजनों ने रात में आवाज लगाई, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो रवि को फंदे पर लटका हुआ देखकर दंग रह गए। तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Also Read: कानपुर में ACP मोहसिन खान पर IIT स्टूडेंट से रेप का आरोप, इसी साल DGP ने दिया था सिल्वर मेडल
परिजनों ने चुप्पी साधी
घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं और उन्होंने किसी भी बात का खुलासा करने से इनकार कर दिया। रवि के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद गुरुवार शाम को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से अगर कोई प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, रवि गुरुवार को अपनी शादी के लिए लड़की देखने जाने वाला था। यह बात उसे परिवार द्वारा बताई गई थी। घर में सब कुछ सामान्य था। किसी को अंदाजा नहीं था कि ऐसा कदम उठाने का कारण क्या हो सकता है। सिपाही के आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना ने परिवार और गांव में शोक की लहर फैला दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)