उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जनपद के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के पास मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पुरानी बिल्डिंग ढहने की वजह से पांच लोगों की मौत (Five People Death) हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। डीएम पुलकित खरे ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर दुख जताया है।
घायलों के जल्द ठीक होने की कामना
सीएम ऑफिस की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में पुरानी इमारत गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है व दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित कराने व हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹04-04 लाख की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद मथुरा में पुरानी इमारत गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है व दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 15, 2023
वहीं, डीएम पुलकित खरे ने बताया कि पुरानी इमारत का छज्जा और दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं, चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव का काम जारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे की वजह जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है।
Also Read: जब प्रकृति सुरक्षित रहेगी तो परमात्मा की कृपा भी बनी रहेगीः योगी
इस घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि दुसायत मोहल्ले के पास एक पुराना तीन मंजिला मकान था। मकान का ऊपरी हिस्सा अचानक से गिर पड़ा, जिससे कुछ लोग मलबे में दब गए। पुलिस टीम के साथ फायर ब्रिगेड टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है।
एसएसपी ने कहा कि नगर निगम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। नगर निगम की टीम इमारत की जांच करेगी। अगर इमारत का कोई हिस्सा क्षतिग्रस्त मिलता है तो उसको भी गिराने का काम किया जाएगा।