Home Police & Forces VIDEO: मथुरा का सिपाही बोला- चिंता न करिए मोदी जी, 2 दिन...

VIDEO: मथुरा का सिपाही बोला- चिंता न करिए मोदी जी, 2 दिन में ठीक कर दूंगा कोरोना

जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में डटे हैं, वहीं चंद जवान उनकी मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला मथुरा का है, जहां सिपाही ने कोरोना के इलाज लेकर अजीबोगरीब दावा किया। इसका वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मामला जैसे ही संज्ञान में आया तो एसएसपी गौरव ग्रोवर ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मथुरा के थाना गोविंद नगर में तैनात सिपाही रामसेवक यादव ने अपने वीडियो में दावा किया था कि वो दो दिन में कोरोना खत्म कर देगा। वीडियो में सिपाही ने ये कहा है कि उसे सपने में ठाकुर जी ने दर्शन दिए और कहा है कि एक देसी गाय भोलेनाथ के मंदिर में ले जाओ, जितने कोरोना के मरीज हैं सभी ठीक हो जाएंगे। 


https://www.facebook.com/pinku.thakur.330/videos/1650960371726165/

also read: यूपी: हरदोई पुलिस को लगा Tik Tok का चस्का, वर्दी में बनाया Video, पूछा- कभी तो मोहब्बत करोगी


एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

सिपाही ने आगे ये भी कहा है कि यदि प्रशासन उसे अनुमति दे तो वो कोरोना संक्रमण के मरीजों को ठीक कर सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद मथुरा एसएसपी गौरव ग्रोवर ने सिपाही राम सेवक यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange