सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP Party) में फूट पड़ चुकी है। कई नेता पार्टी छोड़कर नया ठिकाना तलाश रहे हैं। वहीं, ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पार्टी के टूटने की घबरों का खंडन कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में फूट पड़ चुकी है। मऊ जिले में लगातार कार्यकर्ता सुभासपा पार्टी को छोड़ने में लगे हैं। घोसी विधानसभा के लखनी मुबारकपुर में सुभासपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, जिला महासचिव समेत समेत 45 लोगों ने पार्टी छोड़ दी है।
सूत्रों की मानें तो सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने में लगे हुए हैं। हालांकि राजभर ने पार्टी के टूटने की खबरों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ये झूठे दावे केवल मीडिया पर किए जा रहे हैं। उन्होंने पार्टी टूटने को अफवाह बताते हुए मीडिया पर ठीकरा फोड़ा है। लेकिन सच्चाई तो ये है कि वह डैमेज कंट्रोल में लगे हुए हैं।
राजभर गांव-गांव जाकर पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों के जमीनी नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। वह अपनी सदस्यता का छोड़ने का खुलेआम ऐलान कर रहे हैं। कई नेता इस्तीफा देने की बात कहते हुए वीडियो भी बनाकर वायरल कर रहे हैं।
सोमवार को जहां पार्टी डैमेज कंट्रोल में लगी रही। वहीं, दूसरी ओर पार्टी के जमीनी और सक्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस्तीफा देकर जाते रहे। मऊ जिले में कुल 45 लोग पार्टी छोड़कर चले गए। पार्टी अब इन नेताओं को मनाने में जुट गई। ओपी राजभर घोसी विधानसभा में सरोज गांव सहित आधा दर्जन गांवों में नाराज कार्यकर्ताओं के घर जा रहे है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )