मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी पर कसा शिकंजा, पुलिस ने 2 करोड़ का भवन किया सील

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के साथ ही उनके करीबियों पर भी शिकंजा और तेजी से कसा जा रहा है। मऊ (Mau) जिले में शनिवार की दोपहर शहर कोतवाली पुलिस ने विधायक के करीबी सुरेश सिंह (Suresh Singh) के भीटी स्थित दो करोड़ के भवन को सील कर दिया गया। भवन में संचालित यूनियन बैंक को अब राजस्व में किराए जमा करने का निर्देश दिया गया है।


सूत्रों ने बताया कि घंटों चले इस कार्रवाई में मौके पर अफरा तफरी मची रही। विधायक मुख्तार अंसारी को आर्थिक लाभ पहुंचाने और इनके नाम पर अवैध रूप से धन अर्जित करने को लेकर शहर स्थित भीटी में सुरेश सिंह के दो करोड़ के लागत से भवन पर पुलिस पहुंची। बकायदे लाउडस्पीकर से शहर कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने कार्रवाई की घोषणा की। इसके बाद पुलिस ने भवन को सील कर दिया।


Also Read: लोनी मामले में SP नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार, सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर दंगा की साजिश का आरोप


इसमें संचालित यूनियन बैंक के किराये को राजस्व में जमा कराने के निर्देश दिया। घंटों चली इस कार्रवाई से मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही। बता दें कि इससे पहले बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस प्रकरण में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आनंद यादव को गिरफ्तार किया था।


मऊ की अस्पताल संचालिका डॉ. अलका राय को धमकाने और हस्ताक्षर कराने में अहम किरदार निभाने के इस आरोपी की तीन दिन से बाराबंकी में लोकेशन मिल रही थी। गिरफ्तार आरोपी आनंद यादव ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। आरोप ने बताया कि एंबुलेंस में असलहे भी साथ रखे जाते थे।


Also Read: एंबुलेंस प्रकरण: बाराबंकी से गिरफ्तार गुर्गे आनंद यादव ने उगला सच, एंबुलेंस में अवैध हथियार लेकर चलता था माफिया मुख्तार अंसारी


विधायक मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस को बाराबंकी में 2013 में फर्जी डॉक्यूमेंट्स पर रजिस्टर कराने के मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित मऊ के आनंद यादव को विवेचक एमपी सिंह, कोतवाल पंकज सिंह और एसआई मार्कंडेय ने टीम के साथ बुधवार की सुबह वादीनगर गांव के पास हाईवे से गिरफ्तार किया है। एसपी यमुना प्रसाद ने आनंद यादव पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )