मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान

उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस के जवान फ्रंट लाइन पर तैनात होकर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं। चाहे लोगों तक मदद पहुंचाना हो या फिर अस्पतालों में उनकी सुरक्षा करनी हो, पुलिस हर कदम पर उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है। यही वजह है कि यूपी पुलिस के जवान तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए मऊ के एसपी ने ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को Covid किट उपलब्ध कराई। उसमे उनकी सुरक्षा का सभी सामान है।


एसपी ने दी किट

जानकारी के मुताबिक, मऊ पुलिस लाइन में एसपी सुशील घुले ने कोविड से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को किट प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों, फायर सर्विस, यातायात, यूपी 112 व कंट्रोल रुम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को किट प्रदान किया। किट में मॉस्क, सेनेटाइजर, सेनेटाइजर नाइसील, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, हैंडवास, हार्पिक, मास्किटो क्वायल, हीट, ग्लव्स, वाईपर, कोलिन, पीपीई किट इत्यादि आदि वितरित किया गया।


लापरवाही नही की जाएगी बर्दाश्त

एसपी सुशील घुले ने पुलिस कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि कोविड काल में भी पुलिस व आम आदमी का संवाद बना रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही एसपी ने जवानों को अपना ध्यान रखने की भी सलाह दी है। ताकि वो खुद संक्रमण से खुद को बचाए रख सकें।


Also read: वाराणसी: सीएम योगी के वैक्सीनेशन अभियान का असर, कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हुए सिर्फ 78 पुलिसकर्मी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )