उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले के सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर में एक मौलाना (Maulana) द्वारा झाड़-फूंक के बहाने युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने घटना का खुलासा करने के बाद भरी पंचायत में मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लड़की की बीमारी का फायदा उठाने की कोशिश
अगवानपुर के एक मोहल्ले में रहने वाला मौलाना जो कि बच्चों को दीनी तालीम की ट्यूशन देता है, झाड़-फूंक कर भूत-प्रेत भगाने का भी दावा करता है। मोहल्ले की एक युवती, जो कई दिनों से बीमार थी, उसकी मां ने मौलाना से संपर्क किया। मौलाना ने युवती को देखकर कहा कि उसे कोई शारीरिक बीमारी नहीं है, बल्कि उसके ऊपर भूत-प्रेत का असर है, जिसके लिए झाड़-फूंक करनी पड़ेगी।
Also Read: कुशीनगर जाली नोट केस: आरोपी औरंगजेब का कांग्रेस से भी कनेक्शन, अजय लल्लू संग सामने आई तस्वीर
महिला ने मौलाना की बातों में आकर झाड़-फूंक के लिए पैसे भी दे दिए। मौलाना ने झाड़-फूंक का सामान लाकर घर में अनुष्ठान शुरू किया। उसने सभी को कमरे से बाहर जाने को कहा ये दावा करते हुए कि यदि कोई अंदर रहा, तो उस पर भी भूत सवार हो जाएगा। डर की वजह से घरवाले कमरे के बाहर चले गए और मौलाना ने युवती को कमरे में अकेले बंद कर लिया।
मुरादाबाद में मौलाना के साथ मारपीट,
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आरोप छेड़खानी के लगे हैं। @moradabadpolice pic.twitter.com/851OCvfQmn— Shivank Shrivastava (@ShivankSlive) September 29, 2024
काफी देर तक जब मौलाना कमरे से बाहर नहीं निकला, तो युवती की मां को शक हुआ। जब उसने दरवाजा खोला तो देखा कि उसकी बेटी बदहवास अवस्था में थी और उसके कपड़ों की स्थिति ठीक नहीं थी। यह देखकर महिला हैरान रह गई और हंगामा खड़ा कर दिया।
पंचायत में मौलाना की चप्पलों से पिटाई
घटना की जानकारी महिला ने मौलाना के रिश्तेदारों और अन्य लोगों को दी। इसके बाद पंचायत बैठाई गई। पंचायत के सामने ही महिला ने मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Also Read: मुरादाबाद: नाबालिग को किडनैप करने की कोशिश, लोगों ने आरोपी नसीर को पकड़कर पीटा, कार में लगा दी आग
मामले पर पुलिस का कहना है कि उनके पास इस घटना की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। करीब साढ़े चार मिनट के वायरल वीडियो में महिला को मौलाना की चप्पलों और हाथों से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।