‘हमें कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा…’, जंतर-मंतर पर महमूद मदनी ने भरी हुंकार, वक्फ बिल को लेकर जोरदार प्रदर्शन

वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ सोमवार को जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन हुआ। इस विरोध प्रदर्शन में कई मुस्लिम संगठनों के प्रमुख, राजनीतिक दलों के सांसद और वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

महमूद मदनी का बड़ा बयान

प्रदर्शन के दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह केवल मुसलमानों का नहीं, बल्कि संविधान का मामला है। हमारे घरों और मस्जिदों पर बुलडोजर चलाकर संविधान पर प्रहार किया जा रहा है। हमें इसके खिलाफ कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा।’

कांग्रेस और एआईएमआईएम नेताओं ने भी उठाई आवाज

इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, इमरान मसूद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ‘देश के हालात ऐसे हो गए हैं कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मैं इस लड़ाई में अपनी पार्टी के नेता राहुल गांधी की ओर से समर्थन देने आया हूं।’

बीजेपी सांसद का पलटवार

वक्फ जेपीसी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इस प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा, ‘यह प्रदर्शन संगठित तरीके से राजनीतिक टकराव के चलते किया जा रहा है। विपक्ष केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है।’

Also Read: औरंगजेब की कब्र को लेकर हिंदू संगठनों का बड़ा ऐलान, बोले – अयोध्या की तरह करेंगे कारसेवा

‘किस बात का विरोध हो रहा है?’

जगदंबिका पाल ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमने 428 पेज की रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसमें ऐसी कोई गुंजाइश नहीं है जिसका विरोध किया जाए। रिपोर्ट को पढ़े बिना ही विरोध करना सही नहीं है।’

‘गरीब मुसलमानों के लिए है बिल’

पाल ने दावा किया कि वक्फ बिल गरीब और पसमांदा मुसलमानों के हित में लाया गया है। उन्होंने कहा, ‘बैठकों में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। इसके बावजूद विरोध करना राजनीति का हिस्सा है।’

‘नहीं मानी गई मांगें तो होगा बड़ा आंदोलन’

प्रदर्शन के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘यह कानून हमारी जमीनों, घरों और मस्जिदों पर हमला है। इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा।’

Also Read- ‘अबू आजमी तुम्हारे बाप औरंगजेब ने…’, छावा पर सियासी लड़ाई के बीच सपा विधायक को नवनीत राणा ने जमकर सुना डाला

गौरतलब है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पहले 13 मार्च को इस प्रदर्शन का ऐलान किया था, लेकिन होली के चलते इसे 17 मार्च के लिए टाल दिया गया था। इस प्रदर्शन ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर सियासी माहौल को और गर्मा दिया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का साफ कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं