मायावती का बड़ा बयान, समर्थकों से की कांग्रेस को वोट देने की अपील

लोकसभा चुनाव चार चरण पूरे करके पांचवे चरण में पहुँच चुका है. ऐसे में सियासी दल तरह-तरह के रंग दिखा रहे हैं. नेताओं का हर दिन एक नया रूप देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही यूपी के लखनऊ से बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती की प्रेस कांफ्रेस में देखने को मिला. अभी तक कांग्रेस पर हमलावर रहने वालीं बसपा प्रमुख के सुर अचानक से बदल गये और उन्होंने कांग्रेस के समर्थन की बात कह डाली.


मायावती ने कहा ने कहा कि हमने देश में जनहित में खासकर भाजपा और आरएसएस जैसी ताकतों को कमजोर करने के लिए यूपी में अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट को कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ दिया. ये दोनों सीट इसलिए हम लोगों ने छोड़ दिया ताकि इसके दोनों सर्वोच्च नेता दोनों सीटों से ही फिर से चुनाव लड़ें और इन दोनों सीटों में उलझकर न रह जाएं और फिर कहीं बीजेपी इसका फायदा यूपी के बाहर कुछ ज्यादा न उठा ले.’ मायावती ने आगे कहा, ‘इसे खास ध्यान में रखकर ही, हमारे गठबंधन ने दोनों सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी. मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे गठबंधन का एक-एक वोट हर हालत में दोनों कांग्रेस नेता को मिलने वाला है.


बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के पक्ष में की गई इस अपील को लेकर सियासी जानकारों का मानना है कि यह उत्तर प्रदेश की सियासत में महत्वपूर्ण घटनाक्रम है. चुनावी भाषणों में मायावती और अखिलेश यादव, कांग्रेस और पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले करते रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी भी अपनी कई चुनावी सभाओं या रैलियों में सपा-बसपा प्रमुखों के खिलाफ बयान देते रहे हैं लेकिन ऐन चुनाव से एक दिन पहले बसपा सुप्रीमो का सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए अपील करना, महत्वपूर्ण बात है. सियासी जानकार मायावती के इस बयान को प्रभावी असर डालने वाला बता रहे हैं.


बता दें कि पांचवें चरण में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद होनी है. बीजेपी ने सोनिया गांधी की रायबरेली सीट और राहुल की अमेठी सीट को छोड़कर बाकी 12 सीटों पर 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. अमेठी और रायबरेली सीटों पर सपा-बसपा गठबंधन ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं.


Also Read: अखिलेश की रैली में गठबंधन का महत्व बताने के लिए लालच देकर लाये गए मासूम, चिलचिलाती धूप में घंटों खड़ा रखा गया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )