UP: विपक्षी गठबंधन INDIA से मायावती ने बनाई दूरी, कहा- लोकसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी BSP

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) और इसके पहले तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी। जबकि हरियाणा और पंजाब में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी।

सत्ता पाने के लिए गठबंधन कर रहे विपक्षी

बसपा चीफ मायावती ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दल सत्ता पाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा कि कांग्रेस अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी ताकतों के साथ गठबंधन कर रही है। सत्ता से बाहर होने पर ही कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और गरीबों की याद आती है।

Also Read: UP: अखिलेश यादव ने NDA की 38 दलों की बैठक पर कसा तंज, बोले- 2 और जोड़ लेते, पूरे 40 हो जाते

उन्होंने कहा कि जब सत्ता में होते हैं तो न तो भाजपा व न ही कांग्रेस को किसी की परवाह रहती है। भाजपा ने 2014 में हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने का वादा किया था जो कि पूरा नहीं किया। बीजेपी फिर से केंद्र में सरकार बनाने का दावा ठोक रही है, लेकिन इसकी कथनी और करनी में कांग्रेस से कोई ज्यादा अलग नहीं है।

भाजपा पर भी मायावती ने साधा निशाना

भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि जनता से किए गए इनके वादे में अधिकांश खोखले साबित हुए हैं। वैसे भी कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के बने गठबंधन की और अब तक के सरकारों की कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति, नीयत और सोच सभी के लिए एक जैसी नहीं रही है।

Also Read: UP: घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव जल्द, दारा सिंह चौहान को होंगे BJP प्रत्याशी, गाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर संशय

मायावती ने बताया कि आगामी चुनाव में बसपा अपने सहयोगी गठबंधन को मजबूत करेगी। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को एक मजबूर गठबंधन बताया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )