उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जनपद के नजीराबाद के मुख्तियापुर गांवमें दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के परिवारों पर हमला करने के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए मायावती (Mayawati) ने दुख जताया है। साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये है पूरा मामला
बसपा चीफ ने कहा कि ज़िला बिजनौर में नजीबाबाद के मुखत्यारपुर गाँव में सामंती तत्वों द्वारा दलित परिवारों पर प्राणघातक हमले में अनेक लोगों के घायल होने का मामला गंभीर और दुखद है। प्रदेश सरकार मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते, जिससे चुनाव का माहौल न बिगड़ने पाए। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से भी इसका संज्ञान लेने की बात कही है।
दरअसल, नजीबाबाद के मुख्तियापुर गांव में होली के दिन मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए, जबकि एक की हालत गंभीर है।
ज़िला बिजनौर में नजीबाबाद के मुखत्यारपुर गाँव में सामंती तत्वों द्वारा दलित परिवारों पर प्राणघातक हमले में अनेक लोगों के घायल होने की घटना गंभीर व अति-दुःखद। सरकार एससी/एसटी एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि चुनावी माहौल न बिगड़े। चुनाव आयोग भी इसका संज्ञान ले।
— Mayawati (@Mayawati) March 26, 2024
ग्राम पंचायत खलीलपुर के मौजा मुख्तियारपुर में शिवम का गांव में ही एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। होली पर दोपहर में लगभग डेढ़ बजे हुए विवाद में एक पक्ष के प्रदीप और शिवम सहित दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। धारदार हथियार से प्रदीप की गर्दन पर गहरा घाव हो गया। घायल प्रदीप और शिवम को पूजा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। प्रदीप की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये वीडियो यूपी के बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र के मुखत्यारपुर गांव का हैं होली खेल रहे अनुसूचित जाति के लोगों पर असामाजिक तत्वों ने दलितों परिवारों पर जानलेवा हमला बोल दिया। गुस्साए लोगों ने पथराव भी किया।@Uppolice @bijnorpolice महोदय मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों… pic.twitter.com/6PGDUwuPim
— Jitu Rajoriya (@jitu_rajoriya) March 26, 2024
उधर, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में पहुंची। दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, दो बिरादरियों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )