बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी टीम’ करार दिया है। मायावती ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा की ‘बी टीम’ की तरह चुनाव लड़ा, जिसके कारण भाजपा सत्ता में आई। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि बसपा पर सवाल उठाने से पहले वह अपने गिरेबान में झांककर देखें।
कांग्रेस की इतनी बुरी स्थिति नहीं होती
मायावती ने यह प्रतिक्रिया राहुल गांधी के उस बयान के बाद दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया होता, तो भाजपा सत्ता में नहीं आती। राहुल गांधी ने रायबरेली में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान यह टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि समझ नहीं आता कि मायावती ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव क्यों नहीं लड़ा।
1. कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में इस बार बीजेपी की B टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहाँ बीजेपी सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) February 21, 2025
बसपा सुप्रीमो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है। यही वजह है कि बीजेपी सत्ता में आ गई, वरना कांग्रेस की स्थिति इतनी बुरी नहीं होती कि उसके ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो जाती।
बसपा पर सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें
मायावती ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा, ‘राहुल गांधी को किसी भी मुद्दे पर बसपा प्रमुख या किसी और पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। यही उनके लिए बेहतर होगा।’
3. साथ ही, दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार को यहाँ चुनाव में खासकर जनहित व विकास सम्बंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) February 21, 2025
साथ ही, उन्होंने नई भाजपा सरकार को भी नसीहत देते हुए कहा कि दिल्ली में सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार को अपने जनहित और विकास संबंधी वादों को समय पर पूरा करना होगा, अन्यथा उसका हाल भी कांग्रेस की तरह खराब हो सकता है।
राहुल गांधी का यह बयान और मायावती की प्रतिक्रिया राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी इन दिनों अमेठी और रायबरेली के दौरे पर हैं।