बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संभल में हाल ही में हुए विवाद पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सरकार और सुप्रीम कोर्ट से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की है, ताकि सौहार्द और शांति बनी रहे।
मायावती ने कहा कि अधिकारियों का गलत इस्तेमाल उचित नहीं है और इससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे।
Also Read – उत्तर प्रदेश में जमीनों के सर्किल रेट का पुनरीक्षण जल्द, यूपी सरकार ने दिए निर्देश
गौरतलब है कि संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद एक मंदिर को तोड़कर बनाई गई है। इस विवाद के चलते अदालत के आदेश पर मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई।मायावती ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि ऐसे संवेदनशील मामलों में उचित कार्रवाई हो सके और प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं