बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि पार्टी का मूल उद्देश्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मानवतावादी आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के कारवां को सत्ता तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि बीएसपी, मान्यवर कांशीराम जी द्वारा बहुजन समाज के हितों के लिए स्थापित की गई पार्टी और मूवमेंट है, जहां स्वार्थ, रिश्ते-नाते गौण हैं और सिर्फ बहुजन समाज का हित सर्वोपरि है।
बसपा चीफ ने कहा- आखिरी सांस तक करती रहूंगी संघर्ष
मायावती ने स्पष्ट किया कि वह कांशीराम जी की शिष्या और उत्तराधिकारी के रूप में उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपनी अंतिम सांस तक इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए संघर्षरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि बहुजन समाज के लोग राजनीतिक गुलामी और सामाजिक लाचारी से मुक्त होकर आत्मनिर्भर बनें और अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
हर कठिनाई झेलने वाला ही होगा पार्टी का उत्तराधिकारी
मायावती ने कहा कि कांशीराम जी की तरह ही उनके जीवनकाल में भी पार्टी और मूवमेंट का वास्तविक उत्तराधिकारी वही होगा, जो बिना किसी स्वार्थ के, कांशीराम जी के सिद्धांतों के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ, पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हर कठिनाई को झेलने के लिए तैयार रहेगा।
#PoliticsLive #PoliticsToday
बीएसपी के कुछ गहरा पक रहा है । ख़ास कर यूँ कहें तो दुहराया या तिहराया जा रहा है । जब जब @bspindia में उत्तराधिकारी का चयन होता है तब तब उनका रसूख नई मुश्किलें खड़ी करता है ।
कहानी तब की है जब राज्यसभा के संसद सदस्य डॉ राजाराम बीएसपी के कथित… pic.twitter.com/GuI5ZOqp0I— Awanish M Vidyarthi (@awanishvidyarth) February 16, 2025
उन्होंने बीएसपी के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे पार्टी अनुशासन और अपने दायित्वों के प्रति पूरी ईमानदारी से काम करें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता तन, मन, धन से पार्टी संगठन को मज़बूत करने और सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने के लिए ज़मीनी स्तर पर मेहनत करें।
हर चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का आह्वान
मायावती ने कहा कि बीएसपी की असली ताकत कैडर आधारित संगठन है और इसे मज़बूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर चुनाव की तैयारी में पूरी दमदारी से जुटें ताकि बहुजन समाज की एकमात्र राजनीतिक आशा, बीएसपी को अपेक्षित सफलता मिल सके।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं