बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) पर दिए बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अमित शाह पर बाबा साहेब का अनादर करने और लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। बसपा ने इस मुद्दे पर 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने की घोषणा की है।
मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘देश के दलित, वंचित और उपेक्षित वर्गों के आत्म-सम्मान और मानवीय अधिकारों के लिए संविधान के रूप में असली ग्रंथ रचने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भगवान की तरह परम पूजनीय हैं। अमित शाह द्वारा उनके प्रति अपमानजनक शब्दों ने पूरे देश को आहत किया है।’
1. देश के दलित, वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान व मानवीय हकूक के लिए अति-मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान के रूप में असली ग्रंथ के रचयिता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर भगवान की तरह परमपूजनीय हैं। उनका श्री अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत पहुँचाता है।
— Mayawati (@Mayawati) December 21, 2024
मायावती ने कहा कि शाह के बयान से लोग उद्वेलित, आक्रोशित और आंदोलित हैं। बसपा ने उनसे बयान वापस लेने और पश्चाताप करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई माफी नहीं मांगी गई। इसके चलते बसपा ने 24 दिसंबर को देशभर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
बसपा का देशव्यापी आंदोलन
मायावती ने कहा कि 24 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर बसपा कार्यकर्ता पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के जीवन और संघर्ष ने दलित, बहुजन और वंचित वर्गों को अपने पैरों पर खड़ा होने और आत्म-सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। बसपा उनके आदर्शों और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
Also Read: CM योगी ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, बढ़ाया भूमि अधिग्रहण का मुआवजा
अमित शाह का बयान और विवाद
17 दिसंबर को राज्यसभा में अमित शाह ने कहा था, ‘अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ उनके इस बयान को लेकर विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों ने इसे बाबा साहेब का अपमान करार दिया। हालांकि, अमित शाह ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )