उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) की भतीजी ने अपने पति और ससुराल के छह अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जबरदस्ती का गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है, क्योंकि आरोपियों में पीड़िता की सास भी शामिल हैं, जो मौजूदा समय में बसपा से नगर पालिका चेयरमैन हैं।
पीड़िता से 50 लाख और फ्लैट कि मांग
पीड़िता के मुताबिक, उसकी शादी 9 नवंबर 2023 को दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात में हापुड़ निवासी विशाल सिंह से धूमधाम से हुई थी। लेकिन शादी के बाद जैसे ही उसने ससुराल में कदम रखा, उसके जीवन का असली संघर्ष शुरू हो गया। आरोप है कि पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवनी और मौसा ससुर अखिलेश लगातार उस पर 50 लाख रुपये और गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक फ्लैट की मांग का दबाव बनाने लगे।
ससुराल वालों ने पीड़िता को धमकाया
पीड़िता के अनुसार, ससुराल वालों ने कहा कि मायावती जैसी ताकतवर नेता की भतीजी के पास पैसे की क्या कमी! “एक फ्लैट और 50 लाख दे दो, वरना अंजाम भुगतो,”ऐसी धमकियां उसे लगातार दी जा रही थीं। जब उसने इनकार किया, तो उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई।सबसे चौंकाने वाला खुलासा ये था कि पीड़िता के पति ने शादी से पहले बॉडी बिल्डिंग के लिए एस्टेरॉयड का इस्तेमाल किया था, जिससे वह नपुंसक हो चुका है। यह बात उसके ससुराल वालों को पहले से पता थी, लेकिन जानबूझकर छिपाई गई। जब पीड़िता ने यह बात अपनी सास और ननद को बताई, तो उन्होंने उल्टा उसे ही धमकाया।
जबरदस्ती करने की कोशिश
17 फरवरी 2025 की रात विवाद के बाद हालात और बिगड़ गए। पीड़िता ने बताया कि ससुर और जेठ ने उसे कमरे में बंद कर मारपीट की और कपड़े फाड़कर जबरदस्ती करने की कोशिश की। किसी तरह शोर मचाकर वह खुद को बचा पाई। यही नहीं, आरोप है कि ससुराल वालों ने कहा, “अब तेरी बुआ मायावती का कोई जनाधार नहीं, ना वो कुछ कर सकती हैं, और ना ही अब हम उनसे डरते हैं।” कोर्ट के आदेश के बाद हापुड़ कोतवाली में FIR दर्ज की गई है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।