मसाला किंग’ धर्मपाल गुलाटी का 98 की उम्र में निधन, पिछले साल हुए थे पद्मभूषण से सम्मानित

सोशल: MDH के मशहूर ‘मसाला किंग’ के नाम से जाने-जाने वाले धर्मपाल गुलाटी का आज दिन गुरुवार ( 3 दिसंबर ) को निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि धर्मपाल गुलाटी की उम्र 98 हो चुकी थी, दिल्ली के माता चन्नन देवी हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली है. धर्मपाल काफी समय से बीमार चल रहे थे.


मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था. जिसके बाद जब 1947 में विभाजन हुआ तब वो भारत आ गए. जब वह भारत आए थे तब उनके पास 1500 रुपए थे. भारत आने के बाद इन्होने भरण-पोषण के लिए तांगा चलाना शुरू किया. जल्द ही उनके परिवार के पास इतनी संपत्ति जमा हो गई कि दिल्ली के करोल बाग स्थित अजमल खां रोड पर मसाले की एक दुकान खोली जा सके.


धर्मपाल गुलाटी का एक्टिंग या फिर कलाकारी से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था फिर भी धर्मपाल अपनी कंपनी MDH के सभी विज्ञापनों में खुद ही काम किया करते थे. कोई यह नहीं कह सकता की कभी तांगा चलाकर गुजारा करने वाला ये सख्स आज 2000 करोड़ रुपयों के बिजनेस ग्रुप का मालिक था. धर्मपाल गुलाटी एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) सेक्टर में सबसे अधिक कमाई करने वाले सीईओ हैं. इतना ही नहीं, पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित भी किया गया.


धर्मपाल गुलाटी ने अपनी शिक्षा-दीक्षा केवल पांचवीं तक ही ली थी. पढाई-लिखाई में खास रूचि ना होने के कारण वो ज्यादा स्कूल नहीं गए थे. लेकिन इन सब के बावजूद भी उनका करोड़ो का कारोबार कई जगह फैला हुआ है. धर्मपाल गुलाटी एफएमसीजी सेक्टर के सबसे ज्यादा कमाई वाले सीईओ थे. सूत्रों के अनुसार, 2018 में 25 करोड़ रुपये इन-हैंड सैलरी मिली थी. गुलाटी अपनी सैलरी का करीब 90 फीसदी हिस्सा दान कर देते थे. वह 20 स्कूल और 1 हॉस्पिटल भी चला रहे थे.


Also Read: भारत में रिलॉन्चिंग की तैयारी में PUBG, भारतीय गेमर्स को मिलेंगे ये 3 खास फीचर्स


Also Read: नए साल में मोबाइल कॉलिंग को लेकर बदलने वाले हैं ये नियम, आप भी जानिए


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )