बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई हैं। हाजी याकूब कुरैशी के मेरठ (Meerut) में बंद पड़े मीट प्लांट (Meat Plant) में अवैध तरह से ढाई लाख किलो मीट पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
मामले में एसपी देहात मेरठ केशव कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से खरखौदा थाने में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, पूर्व मंत्री की पत्नी समजीदा, पूर्व मंत्री के बेटे हाजी इमरान और हाजी फिरोज के अलावा जमील, फिरोज, साकिब, मंजूर इलियस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मीट को सैंपल के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।
दरअसल, हापुड़ रोड स्थित अलीपुर में पूर्व मंत्री हाजी याकूब की अल फईम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है, जो काफी समय से बंद पड़ी है। गुरुवार को पुलिस अफसरों को सूचना मिली कि इस फैक्ट्री में अवैध तरीके से कटान कराया जा रहा है। इस सूचना पर एसपी देहात केशव कुमार, एसडीएम सदर संदीप भागिया,एसपी चंद्रकांत मीणा, एमडीए , विद्युत विभाग, प्रदूषण, पशुपालन खाद्य विभाग की टीम प्लांट पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
फैक्टरी का अदंर से गेट बंद कर जांच की जा रही है। यहां से दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर 2.5 लाख किग्रा मीट बरामद किया गया। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया की फैक्ट्री में मीट का कटान नहीं मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा है की दूसरे स्थान पर मीट का कटान कर यहां पैकेजिंग प प्रोसेसिंग के लिए लाया गया। मौके पर मीट की प्रोसेसिंग व पैकेजिंग की जा रही दी। यह जांच की जा रही है की कटान कर मीट कहां से लाया गया। मैनेजर के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा।
पुलिस का कहना है कि यह मीट बाहर जाने के लिए पैकेजिंग किया जा रहा था। मीट की कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस यह प्रयास कर रही है कि मीट कहां कहां सप्लाई होता था। पुलिस ने मौके पर 2 लाख 40 हजार किलो मीट पैकेजिंग बरामद किया है। जबकि 6 हजार 700 किलो अन्य मीट बरामद किया गया है। मीट के सैंपल भरवाकर जांच की जा रही है।
हाजी याकूब कुरैशी बसपा सरकार में 2007 से 2012 तक मंत्री रहे हैं। पूर्व में वह लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। 2017 में प्रदेश में योगी सरकार बनी तो पूर्व मंत्री हाजी याकूब भी गायब हैं। हाजी याकूब के प्लांट से विदेशों तक मीट सप्लाई होता था। लेकिन अब यह फैक्टरी बंद थी। पूरे मामले में जिलाधिकारी के बालाजी ने सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी है।