उत्तर प्रदेश में बसपा नेता व पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी (BSP Leader Haji Yakub Qureshi) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मेरठ के खरखौदा थाने में याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी शमजिदा बेगम, दोनों बेटे इमरान व फिरोज, मोहित त्यागी, फैजाब और मुजीब समेत 7 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर मुकदमा दर्ज किया गया गया है। इस मुकदमे में सभी आरोपियों को वांटेड घोषित किया गया है।
वहीं, खरखौदा पुलिस ने शुक्रवार की शाम हाजी याकूब कुरैशी के कोतवाली सराय बहलीम स्थित आवास पर दबिश दी। पुलिस ने पूरी कोठी में छानबीन की। एक अन्य टीम को शास्त्रीनगर में दूसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए भेजा गया। तीसरी टीम ने घोसीपुर में दबिश दी, लेकिन कोई आरोपी अभी तक हाथ नहीं आया।
हाजी याकूब एंड फैमिली पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के साथ ही पुलिस-प्रशासन ने घेराबंदी तेज कर दी है। छह विभागों से याकूब, पत्नी और बेटों के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी और गाड़ियों को लेकर जानकारी मांगी है। 80 लाख की प्रॉपर्टी को चिह्नित किया हुआ है और इनकी जानकारी ली जा रही है।
साथ ही इस बात भी पता लगाया जा रहा है कि कि हाजी याकूब, पत्नी, दोनों बेटों और पुत्र-वधुओं समेत परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर कितनी प्रॉपर्टी कहां पर हैं। इनके नाम पर वाहनों की संख्या और वाहन किसके नाम दर्ज है। इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि हाजी याकूब समेत सात लोगों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है। बता दें कि हापुड़ रोड पर कुरैशी के द्वारा अवैध तरीके से मीट फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।
31 मार्च को छापेमारी कर फैक्ट्री के अंदर से पुलिस ने पांच करोड़ की कीमत का 2,000 क्विंटल मीट बरामद किया था। इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री का लाइसेंस खत्म होने के बावजूद इसे संचालित किया जा रहा था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )