उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से भाजपा नेता व सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम (BJP Leader Sangeet Som) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। भाजपा नेता ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा (Jahangirpuri Violence) के बाद एक न्यूज चैनल पर बयान दिया कि आतंकी गतिविधि में शामिल मदरसे व मस्जिद बिना किसी रोक-टोक के ध्वस्त कर देने चाहिए। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को संगीत सोम का वीडियो वायरल हुआ है।
भाजपा नेता संगीत सोम ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि मस्जिदों, मदरसों में क्या पढ़ाया और सिखाया जाता है यह किसी से छिपा हुआ नही है। इस प्रकार के स्थल भारत और हिंदू विरोध के ट्रेनिंग के अड्डे बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में एक ट्रेंड चल गया है, जहां हनुमान जयंती या रामनवमी पर यात्रा निकलेगी, वहां उपद्रव होगा। खासतौर से पश्चिम बंगाल और दिल्ली में।
मस्जिदों, मदरसों में क्या पढ़ाया और सिखाया जाता है यह किसी से छिपा हुआ नही है। इस प्रकार के स्थल भारत और हिंदू विरोध के ट्रेनिंग के अड्डे बन चुके हैं।
.
.
.#illegal #terrorism #muslim #training #hindu #sangeetsinghsom #uttarpradesh #jhangirabad #bjp4india #bjp4up #bjp4delhi pic.twitter.com/cY2LypACY0— Sangeet Singh Som (@SangeetSomBJP) April 22, 2022
भाजपा नेता ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता हर जगह पर पहुंचकर उकसाते हैं। इन्हीं वजहों से पत्थरबाजी, तलवारबाजी व तमंचेबाजी हो रही है। दिल्ली का जहांगीरपुरी मामला पूरी तरह से योजनाबद्ध था। इसकी ठीक से जांच होगी, तो दिल्ली से हैदराबाद तक के नेता संलिप्त मिलेंगे, जो हिंदुस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि 95 प्रतिशत मदरसे और मस्जिदों में आतंकी गतिविधि चलती है, जिस तरीके से दिल्ली में चल रही थी। यह आतंकी घटना है, यह आम घटना नहीं है। मैं तो यही कहूंगा कि हिंदुस्तान में जितनी भी मस्जिद और मदरसे हैं, जिनमें आतंकवादी गतिविधि होती है, उन्हें तुरंत बिना किसी रोकटोक के ध्वस्त करना चाहिए। पूरे हिंदुस्तान में इस तरह की मस्जिदों का नामोनिशान मिटा देना चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )