मेरठ: शादी अनुदान का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी, अल्पसंख्यकों की 190 बेटियों के निकाह के लिए जारी हुआ बजट

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से शादी अनुदान का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। शासन द्वारा पहली धनराशि जारी कर दी गई है, जिसके आधार पर 190 बेटियों को लाभान्वित किया जा सकेगा। जबकि वित्तीय वर्ष 2020-20 में 500 बालिकाएं बजट के अभाव में वंचित रह गई थीं।


दरअसल, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से मुस्लिम युवतियों के निकाह पर 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह लाभ शादी अनुदान योजना के तहत आवेदनकर्ताओं के अभिभावक के खाते में दी जाती है। वर्ष 2021-22 में अभी 50 आवेदन प्राप्त हुए है। इसके तहत विभाग की तरफ से आवेदक के खाता की जांच होती है।


Also Read: UP: माफिया मुख्तार अंसारी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग, ब्याज समेत वसूला जाए 16 सालों तक वेतन व भत्ते के रूप में किया गया भुगतान


इसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के लॉगिन पर फारवर्ड कर दिया जाता है। फिर इसके बाद ब्लॉक के बीडीओ से इनके आवेदन की हार्ड कापी मंगाई जाती है। धनराशि खाते में ट्रांसफर के लिए जिलाधिकारी की तरफ से इस पर स्वीकृति भी दे दी गई है। इसमें 20 हजार रुपये की धनराशि युवती के पिता के खाते में ट्रांसफर की जाती है। इसका लाभ शादी होने वाले वित्तीय वर्ष में किया जा सकता है। यह शादी के तीन माह पहले व तीन माह बाद तक हो सकता है। इसकी प्राप्ति शासन से बजट की उपलब्धता पर होती है।


जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद तारिक ने कहा कि अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना के तहत शासन से 190 बालिकाओं के लिए बजट जारी किया गया है। फिलहाल विभाग में 50 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनकी जांच की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )