UP में 9 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, खत में लिखा- हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे, जिहादियों की मौत का जरूर लेंगे बदला

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में सिटी रेलवे स्टेशन (City Railway Station) पर मंगलवार की दोपहर 3:30 बेज डाक से धमकी भरा खत पहुंचा। इस खत में मेरठ सहित कई जिलों में रेलवे स्टेशनों (9 Railway Stations) को 26 नवंबर और 6 दिसंबर को धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

इस खत के मिलने के बाद जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग कराई है। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम से भेज गए इस खत में लिखा है कि मैं अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लूंगा। खुदा मुझे माफ कर देना, हम हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे।

Also Read: मेरठ: RSS कार्यकर्ता कुलदीप त्यागी का जबरन धर्मांतरण कराकर ‘सलीम’ बनाना चाहते हैं दूसरे समुदाय के लोग, मिल रहीं पलायन की धमकी

खत में आगे लिखा गया कि 26 नवंबर को गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। छह दिसंबर को अयोध्या के हनुमानगढ़ी, रामजन्मभूमि, इलाहाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर समेत यूपी के कई मंदिरों को बम से उड़ा देंगे।

हालांकि, इससे पहले तीन धमकी भरे खत रेलवे स्टेशन पर आए हैं। इस खत को पढ़ने के बाद स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने बम डिस्पोजल की टीम को लेकर रेलवे स्टेशन पर संघन चेकिंग अभियान चलाया।

बताया है कि मंगलवार दोपहर में डीआरएम डिमी गर्ग ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। जीआरपी प्रभारी विजय कांत सत्यार्थी ने बताया कि संवेदनशील मामले को देखते शाम को सभी ट्रेनों में चेकिंग कराई गई है। वहीं, प्लेटफार्म पर मेटल डिटेक्टर की मदद से यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )