उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में सिटी रेलवे स्टेशन (City Railway Station) पर मंगलवार की दोपहर 3:30 बेज डाक से धमकी भरा खत पहुंचा। इस खत में मेरठ सहित कई जिलों में रेलवे स्टेशनों (9 Railway Stations) को 26 नवंबर और 6 दिसंबर को धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
इस खत के मिलने के बाद जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग कराई है। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम से भेज गए इस खत में लिखा है कि मैं अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लूंगा। खुदा मुझे माफ कर देना, हम हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे।
खत में आगे लिखा गया कि 26 नवंबर को गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। छह दिसंबर को अयोध्या के हनुमानगढ़ी, रामजन्मभूमि, इलाहाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर समेत यूपी के कई मंदिरों को बम से उड़ा देंगे।
मेरठ -मुख्यमंत्री @myogiadityanath
के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन को मिला धमकी भरा पत्र, प्रशासन अलर्ट…@meerutpolice pic.twitter.com/nIyWfZIR3i— Gaurav Singh (@gauravsingh1307) November 10, 2021
हालांकि, इससे पहले तीन धमकी भरे खत रेलवे स्टेशन पर आए हैं। इस खत को पढ़ने के बाद स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने बम डिस्पोजल की टीम को लेकर रेलवे स्टेशन पर संघन चेकिंग अभियान चलाया।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया की मेरठ के सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह पत्र मेरठ में स्टेशन मास्टर को डाक से मिला है। पत्र की जांच शुरू कर दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़,बुलंदशहर,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, #igmeerut pic.twitter.com/SHCUNKi9LV
— Atul Sharma Journalist (@AtulSharmaJour1) November 9, 2021
बताया है कि मंगलवार दोपहर में डीआरएम डिमी गर्ग ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। जीआरपी प्रभारी विजय कांत सत्यार्थी ने बताया कि संवेदनशील मामले को देखते शाम को सभी ट्रेनों में चेकिंग कराई गई है। वहीं, प्लेटफार्म पर मेटल डिटेक्टर की मदद से यात्रियों के सामान की चेकिंग की गई है।