उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले के दौराला से लावड़ मार्ग पर मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मेरठ पुलिस के जांबाज अफसरों ने हरियाणा के बदमाश रजत उर्फ रविंद्र और मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर निवासी बदमाश अमित उर्फ शेरू को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में सीओ दौराला जितेंद्र कुमार सरगम और एक सिपाही को भी गोली लगी है।
बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे बदमाश
घायल सीओ दौराला जितेंद्र कुमार सरगम और सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि पूरा मामला थाना दौराला क्षेत्र के चिरोड़ी गांव का है। इस मामले में मेरठ (Meerut) एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस की घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।
इस दौरान पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश ढेर हो गए और उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी खेत में जा गिरी। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एडीजी प्रशांत कुमार और एसएसपी मेरठ अजय साहनी भी मुठभेड़ स्थल और जिला अस्पताल पहुंचे। एडीजी ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गए बदमाश कुख्यात अपराधी रोहित साडू के साथी थे।
Also Read : UP: दारोगा दुर्ग विजय सिंह के शव से लिपट कर रोई बेटी, आंसू पोंछकर पूछा ऐसा सवाल कि झुक गया एसपी का सिर
उन्होंने बताया कि कुख्यात बदमाश रोहित को पिछले दिनों उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर और एक सब इंस्पेक्टर को गोली मारकर छुड़ा ले गए थे। रोहित साडू पर पर एक लाख और राकेश पर 50 हजार का इनाम घोषित था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )