‘अब राम को नहीं मानूंगी, मैं भी मोदी-योगी की तरह बनूंगी गुंडी’, कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम के बिगड़े बोल

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद के हस्तिनापुर विधानसभा (Hastinapur Assembly) से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम (Congress Candidate Archana Gautam) ने फेसबुक लाइव पर आकर विवादित बयानों की झड़ी लगा दी है। इस दौरान उन्होंने भगवान राम को नहीं मानने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि अब वह गुंडी बनेंगी, जिससे विधानसभा में रहकर लोगों के काम करा सकें।

फेसबुक लाइव में अर्चना गौतम में कहा कि मुझे मुझे विधानसभा के लोग कहते थे कि ये लड़की कैसे दरोगा या अन्य से काम कराएगी। अब मैं भी गुंडी बनूंगी, जिससे विधानसभा में रह रहे लोगों के काम करा सकूं जैसे अन्य सांसद, मोदी , योगी भी गुंडों की तरह काम करते है।

Also Read: बिजनौर में डबल मर्डर: सपा के प्रदेश सचिव और उनकी पत्नी की हत्या, मकान में जमीन खोदकर दफनाया शव

इस दौरान अर्चना गौतम ने कहा कि वह अब भगवान राम को नही मानेंगी। वह सिर्फ बम-बम बोलकर आगे बढ़ेंगी। भगवान राम को मानने के लिए भाजपा आगे है। भगवान राम तो सबके हैं लेकिन भाजपा इन्हें सिर्फ अपना मान रही है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति की कक्षा में नए अध्यापकों के साथ बढ़ूंगी।

 

अर्चना गौतम ने फेसबुक लाइव के दौरान जनता के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि वह अभी राजनीति में नर्सरी कक्षा में हैं। अब धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगी। इसके अलावा जिन अध्यापकों को साथ लेकर वह राजनीति में आगे बढ़ीं वह फेल हैं। अब वह नए अध्यापकों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगी।

वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी सत्ता की असलियत पांच वर्ष नही दो वर्ष में ही पता चल जाएगी। शपथ लेते ही पेट्रोल, गैस और सरसों के तेल के दाम बढ़ने वाले हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )