मेरठ (Meerut) जनपद के सोतीगंज के किंग हाजी गल्ला (Hazi Galla) को उत्तर प्रदेश का कबाड़ माफिया (Junk Mafia) घोषित कर दिया गया है। एसएसपी की संस्तुति के बाद हाजी गल्ला का प्रदेश स्तर पर गैंग रजिस्टर्ड भी करा दिया गया है। यानि अब वाहन चोरी के देश और प्रदेश के मामलों में हाजी गल्ला से पूछताछ की जा सकेगी। गल्ला के बाद पुलिस अन्य कबाड़ियों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है।
हाजी गल्ला के तीनों बेटों को जेल, संपत्ति कुर्क
सोतीगंज निवासी हाजी गल्ला का सोतीगंज में वाहन कटान और वाहनों के उपकरण बेचने का बड़ा काम था। पुलिस ने हाजी गल्ला के पूरे परिवार पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद हाजी गल्ला और उसके तीन बेटों को जेल भेज दिया।
Also Read: हरदोई: शौहर मो. असकरी दूसरी महिला से कर रहा था निकाह, पहली पत्नी ने काटा बवाल तो पहुंच गया जेल
यही नहीं, गल्ला की कोरोड़ों की संपत्ति कुर्क कर दी गई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि हाजी गल्ला को यूपी का कबाड़ माफिया घोषित कर दिया है। साथ ही प्रदेश में हाजी गल्ला का गैंग रजिस्टर्ड कर दिया है। हाजी गल्ला से यूपी समेत सभी राज्यों की पुलिस वाहन चोरी या लूट की घटना में पूछताछ कर सकती है।
एसएसपी ने बताया कि गल्ला के अलावा भी अन्य कबाड़ियों पर भी अगले सप्ताह तक कार्रवाई कर दी जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )