VIDEO: मेरठ के रेस्टोरेंट में ‘धर्मभ्रष्ट’ वाली डिश, ज्योतिष परिवार ने मंगाया विलायती वेज, वेटर सुल्तान ने खिला दिया रोस्टेड चिकन

मेरठ (Meerut) जिले के गंगानगर स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट (Romeo Lane Restaurant) में ज्योतिष परिवार (Jyotish Family) को ‘वेज’ की जगह ‘नॉनवेज’ परोसने पर विवाद खड़ा हो गया। परिवार ने विलायती वेज का ऑर्डर किया था, लेकिन गलती से उन्हें रोस्टेड चिकन परोसा गया। इस घटना को लेकर परिवार ने रेस्टोरेंट स्टाफ पर जानबूझकर ‘धर्मभ्रष्ट’ करने का आरोप लगाया और गंगानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ये है पूरा मामला

शुक्रवार को गंगानगर क्षेत्र के एक ज्योतिष अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ ‘रोमियो लेन’ रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे। उन्होंने विलायती वेज का ऑर्डर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद वेटर रोस्टेड चिकन लेकर आया और उन्हें परोस दिया।

Also Read: सोशल मीडिया पर छाए संभल के SP, हादसे में घायल बुजुर्ग के लिए रुकवाया काफिला, अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल

खाने का स्वाद अजीब लगने पर जब उन्होंने वेटर को बुलाया और ऑर्डर की पुष्टि की, तो पता चला कि उनकी टेबल पर गलती से नॉनवेज परोसा गया था। यह सुनते ही परिवार नाराज हो गया। उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, और उन्होंने उल्टी की शिकायत की।

जब परिवार ने वेटर से उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम सुल्तान बताया। इस पर परिवार का गुस्सा और बढ़ गया। उनका आरोप है कि यह जानबूझकर किया गया, ताकि उनका धर्मभ्रष्ट किया जा सके।

पुलिस जांच में मामला स्पष्ट करने का प्रयास

घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल शांत कराया। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामला खाद्य सुरक्षा से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, लेकिन इसकी जांच जारी है।

होटल स्टाफ ने गलती मानी

2 मिनट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें परिवार रेस्टोरेंट स्टाफ से नाराजगी जताते हुए नजर आ रहा है। होटल के शेफ और अन्य स्टाफ ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि किसी और का ऑर्डर गलती से उनकी टेबल पर सर्व हो गया। परिवार ने आरोप लगाया कि “वेज की आड़ में जानबूझकर नॉनवेज परोसा गया। इससे उनका धर्मभ्रष्ट हुआ है।” वहीं, रेस्टोरेंट स्टाफ ने इसे अनजाने में हुई गलती बताया।

Also Read: Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने 25,000 बेड वाले सार्वजनिक आश्रय स्थलों का किया उद्घाटन

रेस्टोरेंट संचालकों ने बताया साजिश

रेस्टोरेंट के संचालक अमित सिंघल और सन्नी अग्रवाल ने इन आरोपों को साजिश बताया। उन्होंने कहा, ‘परिवार को प्लानिंग के तहत हमारे आउटलेट को बदनाम करने के लिए भेजा गया। यह हमारे रेस्टोरेंट की छवि खराब करने की कोशिश है।’

विवाद के बाद सोशल मीडिया पर बहस

वीडियो के वायरल होने के बाद यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। जहां कुछ लोग परिवार के पक्ष में हैं, वहीं कई इसे महज एक गलती मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )