Home UP News मेरठः नीले ड्रम में पति की लाश रखने वाली मुस्कान ने जेल...

मेरठः नीले ड्रम में पति की लाश रखने वाली मुस्कान ने जेल में रखा नवरात्र व्रत, रोज कर रही सुंदरकांड का पाठ

मेरठ (Meerut) के चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर (Blue Drum Murder) केस की मुख्य आरोपी मुस्कान (Muskan) अब जेल में अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में है। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद मुस्कान ने नवरात्र के मौके पर व्रत रखना शुरू कर दिया है। जेल अधिकारियों के अनुसार वह नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करती है और रामायण सुन रही है।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक 

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक मुस्कान का मानना है कि भगवान की भक्ति से उसकी जमानत की राह आसान हो सकती है। मुस्कान छह महीने की प्रेग्नेंट हैं और उनका यह भी कहना है कि वह भगवान श्रीकृष्ण जैसे बच्चे को जन्म देना चाहती हैं। जेल प्रशासन ने उसकी दवाइयां और डॉक्टर द्वारा दी गई एक्स्ट्रा डाइट नियमित रूप से उपलब्ध कराई है।

Also Read: UP: कृष्ण नाम से आधार बनवाने की कोशिश में था कासिम, मंदिर में करवा रहा था सालभर से पूजा

क्या है मुस्कान पर आरोप?

मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की थी। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में रखा गया और सीमेंट से सील कर दिया गया। पुलिस ने जांच के बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

Secured By miniOrange