उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद के मवाना में एक मुस्लिम युवती (Muslim Girl) ने इस्लाम छोड़ सनातन धर्म (Sanatan Dharam) अपनाते हुए हिंदू युवक से शादी कर ली है। इसके साथ ही युवती ने अपने घरवालों और रिश्तेदारों से जान का खतरा जताया है। युवती ने अपने पति के साथ मिलकर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने अपने परिवार यानी ससुराल की जान को खतरा बताया है।
वीडियो जारी कर लगाई सुरक्षा की गुहार
युवती ने सुरक्षा की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि उसके परिजन उसे और उसके पति के परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। युवती का कहना है कि मां-पिता और मामा मेरी जान के दुश्मन बने हैं। मुस्लिम लड़की सिदरा की तीन बहनें और एक भाई है। वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। लड़की का मामा पूर्व प्रधान है।
लोकेशन : मवाना,मेरठ, यूपी
24 वर्षीय मुर्तद सिदरा ने पियूष से शादी की.
क्या आप मेरा हिन्दू धर्म में स्वागत नहीं करोगे. #meerath #up #woman #Hindu @india pic.twitter.com/KjMZ9dpst6— Durgesh (@Durgesh48950478) August 24, 2024
युवती ने वीडियो में बताया कि वह और युवक दोनों बालिग हैं। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। अब वो साथ रहना चाहते हैं। मवाना की रहने वाली सिदरा ने परीक्षितगढ़ के पीयूष संग मुजफ्फरनगर के आर्य समाज मंदिर में शादी की है। युवती अपने ससुराल में पति के साथ खुशी से रहना चाहती है। पीड़ित युवती वीडियो में अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )