यूपी के मेरठ (Meerut) से दो संप्रदायों से संबंध रखने वाले युवक व युवती के बीच लव मैरिज का मामला सामने आ रहा है. यहां एक मुस्लिम समुदाय की युवती ने अपने घर से भागकर हिंदू युवक के साथ ऋषिकेश पहुंचकर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. दोनों के परिजनों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करा दिया, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को बरामद कर कोर्ट के सामने पेश किया. कोर्ट में युवती ने कहा कि वह युवक के साथ रहना चाहती है, वहीं इस दौरान अपने परिजनों से जान का खतरा बताया. कोर्ट ने युवती को पुलिस सुरक्षा में उसके ससुराल सकुशल पहुंचा दिया.
घर भेज दिया तो नहीं बचूंगी जिंदा
पुलिस ने फराह उर्फ माही (Farah alias Mahi) को कोर्ट में पेश कर 164 के तहत बयान कराए. माही ने कोर्ट में कहा कि वह बालिग है और उसने शास्त्रीनगर निवासी नमन मदान से शादी कर ली है. इसलिए वह पति के साथ रहना चाहती है. फरहा उर्फ माही मदान का कहना है कि नमन से शादी करने का उसका फैसला है. उनकी दोस्ती को डेढ़ साल हो गया है. उसने नमन से शादी करने की कसम खाई थी. अगर परिजनों को बताती तो वे हत्या करा सकते थे. समय आया तो शादी का फैसला ले लिया. अब पति के साथ ही रहना है. माही ने कहा कि अब गर मुझे अपने परिवार के पास भेजा गया तो जिंदा नहीं बचूंगी. कोर्ट ने सुनवाई के बाद माही को उसके ससुराल भेजने का आदेश दे दिया.
पैर छूकर लिया आशीर्वाद
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को छोड़ दिया. इस दौरान थाने में दोनों के परिजन पहुंचे हुए थे. फराह के परिजनों ने उसे समझा कर घर ले जाने की लाख कोशिश की लेकिन फराह उर्फ माही नमन के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही. प्रेमिका के बयान और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने माही को थाने से नमन और उसके परिजनों के साथ विदा किया. पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे परिवार को घर तक छोड़ कर आई. विदाई से पहले माही ने खुद अपने हाथ से वहां मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोगों को मिठाई बांटकर शादी की खुशी साझा की और नमन के माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
ये है मामला
दरअसल, जैदी फार्म निवासी फरहा (23) की डेढ़ साल पहले शास्त्रीनगर निवासी कंफेक्शनरी व्यापारी के इकलौते पुत्र नमन मदान से दोस्ती हो गई. कंफेक्शनरी के लिए केक फरहा के घर से तैयार होकर आता था. वे दोनों बीती 13 दिसंबर को घर से फरार हो गए. इस पर युवती के भाई ने नौचंदी थाने में नमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. युवती के परिजन पुलिस से लगातार उसकी बरामदगी की मांग कर रहे थे. वहीं, हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नौचंदी पुलिस से शिकायत की थी कि नमन मदान का अपहरण कर लिया गया है. ऐसे में जब पुलिस ने नमन के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह ऋषिकेश में है. इसके बाद नौचंदी पुलिस की एक टीम ऋषिकेश पहुंची और एक होटल से दोनों को बरामद कर लिया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )