मेरठ: ड्रग माफिया तस्लीम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का आलीशन मकान कुर्क, फरार पत्नी व बेटे पर इनाम घोषित करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में पुलिस ने बुधवार को ड्रग माफिया तस्लीम (Drugs Mafia Taslim) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तस्लीम की डेढ़ करोड़ रुपए की आलीशान कोठी और कई अन्य संपत्तियों को कुर्क कर दिया गया है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है।

बुधवार की सुबह लालकुर्ती थाने की पुलिस लिसाड़ी गेट स्थित शानदार गार्डन स्थित तस्‍लीम के आवास पर पहुंची। इसके बाद संपत्ति को जब्‍त करने की कार्रवाई शुरू की गई। ड्रग माफिया ने चरस और ड्रग्‍स की कमाई से यह शानदार घर बनाया था।

Also Read: बिजनौर: ड्यूटी से लौट रहे सिपाही को बीच सड़क पर घेरकर हुड़दंगियों ने पीटा, हालत नाजुक, तीन आरोपी गिरफ्तार

लालकुर्ती पुलिस ने गैंगस्‍टर 14-ए के तहत कार्रवाई करने के लिए तस्‍लीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कुर्की की कार्रवाई के दौरान मौके पर काफी भीड़ इक्‍ट्ठा हो गई थी जिसे पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया। पुलिस ड्रग माफिया तस्लीम को तो गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन उसकी पत्नी और बेटा अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस अब इन दोनों पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है।

कुख्‍यात तस्‍लीम ने वेस्‍ट यूपी से दिल्‍ली एनसीआर तक नशे का काला कारोबार खड़ा किया था। बताते हैं कि चरस, स्‍मैक, अफीम और हेरोइन की बड़ी खेप छिपाने में माहिर कुख्‍यात तस्‍लीम ने इस धंधे से करोड़ों की कमाई की। उसका धंधा 18 सालों से बदस्‍तूर आगे बढ़ रहा था। इसमें उसकी पत्‍नी भी साझीदार थी। एक समय पर 25 गुर्गे तस्‍लीम के लिए काम करते थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )