मेरठ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा गैंग की 6 करोड़ की कोठी जब्त

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने अंतर्राष्ट्रीय गौ तस्कर अकबर बंजारा (International Cow Smuggler Akbar Banjara) की नौचंदी स्थित 6 करोड़ की कोठी पुलिस ने जब्त कर ली है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कोठी के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया था। पुलिस बंजारा परिवार की करीब 45 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है, जिसे गोतस्करी के जरिए अर्जित की गई।

जानकारी के अनुसार, इंटरनेशनल गो तस्करी अकबर बंजारा और शमीम बंजारा मेरठ के फलावदा के रहने वाले थे। दोनों पर मेरठ के फलावदा समेत अन्य थानों में ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में गोतस्करी, गैंगस्टर सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अप्रैल 2022 में अकबर बंजारा अपने भाई सहित असम में मुठभेड़ के दौरान मारा गया था।

Also Read: कानपुर: कॉलेज में घुसकर मो. अनस ने हिंदू छात्रा का फाड़ा दुपट्टा, बोला- धर्मांतरण कर बनाऊंगा अपनी बेगम, विरोध पर सिर तन से जुदा की धमकी

एसएसपी मेरठ रोहित सिंह साजवान ने बताया कि अकबर बंजारा और उसका भाई आसाम में मुठभेड़ के दौरान मारे गए हैं। पूर्व में ही अकबर बंजारा की 45 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क कर ली गई है। सोमवार को नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में करीब छह करोड़ रुपए की कोठी को सील किया गया है।

अकबर बंजारा पर असम में दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने फलावदा थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना में अवैध संपत्ति का पता चला। शुरुआती जांच में अंतरराष्ट्रीय गौ तस्करों ने अलग-अलग जगहों पर करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की थी। अन्य संपत्ति की अभी जांच की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )