मेरठ पुलिस की बड़ी कामयाबी, हाई प्रोफाइल लोगों को Honey Trap में फंसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस और सर्विलांस टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन करके एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को हनीट्रैप में फंसाते थे। दरअसल, पुलिस ने गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो अब तक कई सफेदपोश लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल कर चुके हैं। इनके पास से पुलिस ने मोबाइल और कैश भी बरामद किए हैं।


पुलिस ने किया भंडाफोड़

मेरठ के कई गणमान्य लोगों ने एसएसपी अजय साहनी को अपने साथ हुई इस ब्लैकमेलिंग की जानकारी दी थी। इसके बाद सर्विलांस सेल और सिविल लाइन पुलिस इस गिरोह के पीछे लग गई थी। सोमवार को भैंसाली बस स्टैंड के निकट से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम हनीफ खान, कल्लू खान और मौसम हैं। पुलिस के मुताबिक, तीनों ही आरोपी राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांवों के निवासी हैं।


Also Read: मंदिर में नमाज पर बड़ा खुलासा, CAA विरोध प्रदर्शन में शामिल था फैसल खान, पुजारी ने बताया ‘नमाज जिहाद’


ऐसे काम करता है गिरोह

जानकारी के मुताबिक, ग्राम रामगढ जिला अलवर, राजस्थान का यह गिरोह मुख्य रूप से ऐसे व्यक्तियों को अपना निशाना बनाता है जो किसी धर्म, जाति या व्यवसाय में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और फेसबुक अकाउन्ट देखने से उक्त व्यक्ति सामाजिक व आर्थिक रूप से सम्पन्न दिखाई देता है।


सबसे पहले ये गिरोह फेसबुक पर व्यक्तियों से लड़की बनकर और लड़की का प्रोफाइल फोटो लगाकर फेसबुक मैसेन्जर पर दोस्ती करते हैं। चैटिंग करते हुये यह गिरोह उन्हें अपना व्हाटसअप नम्बर देकर और उनका व्हाटसअप नम्बर लेकर आपस में वीडियो काल व चैटिंग करने लगते हैं। फिर इस गिरोह के सदस्य उस व्यक्ति से अश्लील चैंटिंग एवं अश्लील व नग्न फोटोग्राफों का आदान प्रदान करने लगते हैं।


इस प्रकार विश्वास होने पर रात में यह गिरोह अपने शिकार की नग्न अवस्था में अश्लील वीडियो बना लेते हैं और उसको उसी व्यक्ति के व्हाटसअप पर भेज कर उससे अपने पे-टीएम/यूपीआई अकाउन्ट में पैसे डालने को कहते हैं। पैसा न डालने पर उनके फेसबुक अकाउन्ट में शामिल उनके परिवार के सदस्यों, विशिष्ट व्यक्तियों के फेसबुक अकाउन्ट पर उनकी नग्न विडियों डाल कर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को बदनाम करने का भय दिखा कर उनसे निरन्तर अपने अकाउन्ट में लाखों रूपये डलवा लेते हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )