मेरठ: अवैध धंधों में लिप्त कबाड़ियों पर CM योगी सख्त, हाजी गल्‍ला और इकबाल समेत 11 पर लगा गुंडा एक्ट

यूपी के मेरठ जिले में चोरी के वाहनों का कटान करने वाले कबाड़ियों के खिलाफ योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है. सीएम के निर्देशन पर मेरठ पुलिस ने चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त में लिप्त हाजी गल्ला और इकबाल समेत 11 बड़े कबाड़‍ियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीँ हाजी गल्ला, इकबाल, जीशान पव्वा और उनके परिवार की धरपकड़ को पुलिस दबिश डाल रही है. हाजी गल्ला और हाजी इकबाल का पूरा परिवार ही घर छोड़कर फरार हो चुका है. बता दें कि पिछले 20 सालों से मेरठ के सोती गंज बाजार में वाहन चोरी और उन्हें खपाने का कारोबार खुलेआम चलता था. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दोनों के द्वारा वाहन कटान में अवैध तरीके से कमाई संपत्ति की जांच की जाएगी.


योगी सरकार में जारी है कार्रवाई का दौर

जानकारी के मुताबिक, बीते दो दशकों से पश्चिम उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली और आसपास के राज्यों में भी जो वाहन चोरी होते थे. उन्हें मेरठ के सोतीगंज बाजार में लाकर काट दिया जाता था और उनके स्पेयर पार्ट को दुकानों पर खुलेआम बेचा जाता था. चोरी के इस कारोबार में कबाड़ी अरबपति बन गए. पिछली सरकार में कुछ सफेदपोश नेताओं का भी संरक्षण उन्हें प्राप्त था, लेकिन योगी सरकार में अब कार्रवाई का दौर जारी है.


इसी के चलते सदर बाजार पुलिस ने सोतीगंज के कुख्यात वाहन चोर और हिस्ट्रीशीटर हाजी गल्ला और उसके बेटों, इकबाल कबाड़ी समेत 11 आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी. सदर बाजार पुलिस ने मंगलवार को सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने से पहले सभी नामजद आरोपित फरार हो गए. दरअसल, काफी दिनों से उक्त आरोपितों के नाम गुंडा एक्ट के लिए नामित किए गए थे.


सम्पत्ति की जायेगी कुर्क

इस पूरे अभियान के दौरान सदर पुलिस ने बुधवार शाम हाजी गल्ला और इकबाल कबाड़ी के घर दबिश दी. यहां से पुलिस टीम बाकी आरोपियों के घर पहुंची और गोदाम खंगाले. सभी लोग फरार मिले और कुछ के मकान पर ताले मिले. इस दौरान परिवार की महिलाओं को चेतावनी दी कि या तो आरोपी पुलिस के सामने पेश हो जाए, अन्यथा कुर्की कराई जाएगी. फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट मांगेगी. इसके बाद आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा किया जाएगा और संपत्ति कुर्क की जाएगी.


एक महीने में एक दर्जन से ज्यादा अपराधी गए जेल

बता दें कि मेरठ के सोती गंज बाजार में पुरानी स्पेयर पार्ट्स की दुकानें हैं. मारुति से लेकर मर्सिडीज तक सभी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स इस बाजार में मिल जाते हैं, लेकिन पुराने स्पेयर पार्ट बेचने की आड़ में चोरी के वाहन काट दिए जाते हैं और उनके स्पेयर पार्ट्स ऊंची कीमतों में बिक जाते हैं. चोर बाजारी के इस धंधे में पिछली सरकारों में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे, लेकिन सफेदपोश नेताओं और रुपयों की चकाचौंध में हमेशा इस बदनाम बाजार को चलने दिया, लेकिन अब कार्रवाई का दौर जारी है. जिसके चलते अब सोतीगंज के चोर बाजार की रौनक ढल चुकी है. पिछले करीब 1 महीने की कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी से जुड़े अपराधी जेल जा चुके हैं. इसके अलावा 50 से ज्यादा चोरी के वाहनों के इंजन और वाहनों के दूसरे पार्ट्स बरामद हुए हैं


Also Read: यूपी: IG बीआर मीना को जांच में क्लीन चिट, युवती को परेशान करने का लगा था आरोप, अब शिकायतकर्ता ने मांगी माफी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )