उत्तर प्रदेश की मेरठ जिले से एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. जहां के कैंट एरिया में सड़क पर लहूलुहान पड़े मिले एक युवक को पुलिस वालों ने न केवल अस्पताल पहुंचाया बल्कि अपना फर्ज निभाते हुए अस्पताल में खून की व्यवस्था न होने पर अपना खून देकर उसकी जान भी बचाई. पीड़ित के होश में आने पर मामला लूटपाट का निकला तो पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी. लेकिन, उनका सुराग नहीं लगा.
Also Read: एटा: बेवड़े पति ने पत्नी और दुधमुंहे को बीच रास्ते छोड़ा, मसीहा बनी महिला सिपाही ने की मदद
पूरा मामला लालकुर्ती थानाक्षेत्र का है. जहां के सिविल लाइन के प्रभात नगर निवासी इंद्रजीत सिंह है जो कि टेंपो चालक हैं. बीते मंगलवार की रात इंद्रजीत टेंपो से जीरो माइल स्थित बिसमिल्लाह होटल के पास पहुंचे, जहां पर उन्हें दो युवकों ने रोक लिया. दोनों युवकों ने इंद्रजीत से आरए लाइन चलने की बात कही, जिस पर इंद्रजीत ने 50 रुपये भाड़ा बताया.
Also Read: अलीगढ़: पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट में आयी महिला सिपाही, हाथ-पांव कटे, हालत नाजुक
आरोप है कि तोपखाना स्थित आरए लाइन पहुंचे इन दोनों युवकों ने इंद्रजीत को पीटकर अधमरा कर दिया. इंद्रजीत को लहूलुहान हालत में छोड़कर युवक उसका टेंपो लूटकर फरार हो गए. जिसकी सूचना एक राहगीर ने पुलिस को दी.
Also Read: UP Police की नई पहल: सरकारी स्कूलों में तैयार होंगे Student Police Cadet, नौकरी में मिलेगी छूट
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल इंद्रजीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि इंद्रजीत का खून ज्यादा बह गया है, जिसके चलते उसकी जान को खतरा है. इंद्रजीत का ब्लड ग्रुप बी-पॉजिटिव बताया गया. लालकुर्ती थाने में तैनात एसएसआई राकेश कुमार पुंडीर ने अपना ब्लड ग्रुप बी-पॉजिटिव बताकर खून दिया, तब जाकर इंद्रजीत की जान बची. होश आने पर चालक ने पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )