मेरठ: 168 साल पुरानी मस्जिद हटाने की प्रक्रिया शुरू, रैपिड रेल प्रोजेक्ट में आ रही थी रुकावट

मेरठ के शारदा रोड स्थित 168 साल पुरानी मस्जिद को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह मस्जिद रैपिड रेल और मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण में बाधा बन रही थी। शुक्रवार को मस्जिद प्रबंधन से जुड़े लोगों ने खुद मस्जिद को हटाने का कार्य शुरू कर दिया।

जुमे की नमाज पर पड़ा असर

मस्जिद हटाने की प्रक्रिया के चलते पहली बार यहां जुमे की नमाज नहीं हो सकी। इससे पहले ही मस्जिद का मुख्य द्वार हटा दिया गया था, और बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया था।

Also Read – हाथरस भगदड़ मामले में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट, पुलिस की लापरवाही आई सामने

प्रशासन और समुदाय के बीच बनी सहमति

गुरुवार को एडीएम सिटी बृजेश सिंह और अन्य अधिकारियों ने मस्जिद प्रबंधन और स्थानीय लोगों से बातचीत की। आपसी सहमति के बाद ही मस्जिद हटाने का फैसला लिया गया। एनसीआरटीसी के अधिकारी लंबे समय से इस मस्जिद को हटाने की मांग कर रहे थे, जिससे रैपिड रेल निर्माण में कोई बाधा न आए।

रातभर चली बैठक, मस्जिद प्रबंधन को दी गई जानकारी

गुरुवार रात एडीएम सिटी बृजेश सिंह और एसपी सिटी ने एनसीआरटीसी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मस्जिद के इमाम और अन्य जिम्मेदारों से चर्चा की। प्रशासन ने उन्हें मस्जिद को स्वयं हटाने या बुलडोजर से हटाने का विकल्प दिया।

Also Read -‘मैं आपकी पीड़ा समझ सकता हूं..’, सपा विधायक रागिनी सोनकर से योगी बोले- भारत 5 ट्रिलियन की ओर लेकिन कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा

मस्जिद के बदले नई मस्जिद या जमीन की मांग

मस्जिद प्रबंधन से जुड़े हाजी स्वाले हीन ने बताया कि उनके पास 1857 के दस्तावेज मौजूद हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अगर मस्जिद हटाई जा रही है तो उसके बदले नई मस्जिद या जमीन दी जाए। फिलहाल, मस्जिद हटाने की प्रक्रिया जारी है, और समुदाय ने प्रशासन के फैसले के तहत सहयोग करना शुरू कर दिया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.